Dainik Haryana News

ENG vs PAK Highlight: इंग्लैंड ने जीत के साथ ली विदाई, तो पाकिस्तान को मिला ये तोहफा

 
ENG vs PAK Highlight: इंग्लैंड ने जीत के साथ ली विदाई, तो पाकिस्तान को मिला ये तोहफा
World Cup Semifinal Date: इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK Highlight)दोनों ही टीमें जबरदस्त हैं। एक से बढ़कर एक गेंदबाज और बल्लेबाज इन टीमों में भरे पड़े हैं। इस विश्व कप 2023 में दोनों ही टीमों ने नाराज किया है। अंतिम मैच खेलने से पहले ही दोनों टीमें बाहर हो चुकी थी। जीस खेल की उम्मीद इन टीमों से थी, चाहने वालों को खासा नाराज किया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही घर वापसी कर चुके हैं। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Live(चंडीगढ़): कल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अंतिम मुकाबला खेला दोनों ही टीमों ने। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक बड़ी जीत की दरकार थी, लेकिन पाकिस्तान उस रंग में दिखा नहीं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। पाकिस्तान ने वहां तक पहुंचने की कोशिश ही नहीं की कि वो सेमीफाइनल के लिए खेल रहे हैं। अगर कल के मैच में पाकिस्तान, इंग्लैंड को 100 से 120 तक सीमेट देता तो बात बन सकती थी। Read Also: Today Tomato Price : इतिहास में पहली बार इतने भाव में बिक रहा टमाटर लेकिन वो जोस वो जजबा कहीं दुर-दुर तक पाकिस्तान टीम में दिखा नहीं। जिस रोमांच को दर्शक देखना चाहते थे वो कल के मैच में दिखा नहीं। फिलहाल दोनों टीमों का हाल ये है कि दोनों विश्व कप से बाहर हो चुकी हैं। इंग्लैंड ने भी इस बार सभी को नाराज किया है। जहां विश्व विजेता टीम पहले ही बाहर जा चुकी है। इंग्लैंड ने पिछले कुछ मैचों से अच्छा खेल दिखाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। Read Also: Diwali 2023 : दीपावली के दिन भूलकर भी ना करें ये 3 काम, मां लक्ष्मी बना हो जाती हैं नराज इंग्लैंड ने 9 मैचों में से 3 जीत तो दुसरी और पाकिस्तान ने 9 में 4 जीत हासिल की है।