ENG vs SA Live: कलाशन के तुफान में उड़ गया इंग्लैंड जीत के लिए बड़ा लक्ष्य
Oct 21, 2023, 18:10 IST
England vs South Africa World Cup 2023 Match: इंग्लैंड को जीत के लिए मिला बड़ा लक्ष्य, आज ठीक 2 बजे शुरू हुआ आज का विश्व कप का दुसरा मुकाबला इंग्लैंड और साऊथ अफ्रीका(ENG vs SA Live) के बीच। ये मुकाबला भी बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है। Dainik Haryana News: Today World Cup Match Live(चंडीगढ़): इंग्लैंड 2 मैच हार चुका है तो साऊथ अफ्रीका को भी पीछले मैच में नीदरलैंड से मात मिली थी। इसके बाद आज के मुकाबले में साऊथ अफ्रीका ने अच्छा खेल दिखाया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया साऊथ अफ्रीका ने। उनका ये फैसला सही भी रहा और डिकाक और आर आर हैनरिकस ने पहले विकेट के लिए 10 Run की साझेदारी की। इसके बाद भी अफ्रीका की और से छोटी छोटी अच्छी साझेदारी देखने को मिली है। साऊथ अफ्रीका की और से डिकाक, हैनरी कलाशन ने अच्छी बल्लेबाजी की। Read Also: Traffic Rules : सरकार का बड़ा फैसला, 17 लाख चालान होंगे माफ, चेक करें लिस्ट में अपना नाम टीमबा बवूमा की जगह आज विश्व कप का पहला मैच खेल रहे आर आर हैनरिकस ने 70 रन बनाए और वनडन डूसेन 59 और एडन मारकरम ने 42 हैनरी कलाशन के109 रन बनाए। इंग्लैंड की और से टोपली और आदिल रशीद ने अच्छी गेंदबाजी कर इंग्लैंड की खेल में वापसी करवाई। साऊथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा है। कुछ ही देर में फिर से शुरू होगा लाइव मुकाबला।हैनरी कलाशन की क्या कलाय देखने को मिली है। Read Also: Car Purchasing : कार लेते समय बड़ी चाबी के साथ क्यों खिचाई जाती है फोटो? चोटिल थे, मगर ये पारी हमेशा याद रखी जाएगी। तुाफानी पारी। एक बार फिर से दिखा दिया अफ्रीका ने अपना कलाश। इंग्लैंड के सामने बड़ी चुनौती। England Win Target 400 Run.