Dainik Haryana News

ENG vs SL Live: इंग्लैंड और श्रीलंका के पास विश्व कप में आखिरी मौका

 
ENG vs SL Live: इंग्लैंड और श्रीलंका के पास विश्व कप में आखिरी मौका
England and Sri Lanka Live Score: आज एक निर्णायक मैच होने जा रहा है। इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL Live)के बीच। दोनों ही टीमें आज अपना विश्व कप का पांचवा मुकाबला खेलने जा रही हैं और दोनों की हालत खराब है। Dainik Haryana News: World Cup Match Live(चंडीगढ़): जहां पिछले बार की विश्व चैंपियन टीम इंग्लैंड अपने 4 मैच खेल चुकी है और अब तक उनके हाथ एक ही जीत लगी है। दुसरी और श्रीलंका का भी यही हाल है। श्रीलंका टीम भी 4 में से एक ही मुकाबला जीती है। आज विश्व कप 2023 का एक अहम मुकाबला खेला जाना है, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच। जो भी टीम आज के मैच को हारती है वो इस विश्व कप से बाहर हो जाएगी। हारने वाली टीम के लिए विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए वापसी करने की उम्मीद खत्म हो जाएगी। Read Also: Govt. Scheme For Girls : देश की बेटियों को सरकार देने जा रही इतने हजार रूपये भारत 5 में से 5 मैच जीत पहले स्थान पर बना हुआ है। दुसरे नंबर पर आता है साऊथ अफ्रीका जो आजकल 400 से कम में डील ही नहीं कर रहा। 5 में से 4 मैच जीतकर, इसके बाद नंबर आता है अपने 5 में से 4 मैच जीतने वाले नयूजीलैंड। इन 3 टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। इसके बाद चौथे नंबर की जंग में आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान,इंग्लैंड बने हुए हैं।आज होने वाला मुकाबला जीतना इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों के लिए ही जरूरी है। Read Also: Weather Update : इस समय भारत से टकराएगा तूफान, इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ठीक दोपहर 2 बजे आप इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं। इस बार का विश्व कप HotStar पर बिल्कुल फ्री चल रहा है। लाइव स्कोर देखने के लिए बनें रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ।