Dainik Haryana News

ENG Win 1st Test: पहले टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर उठे सवाल

IND vs ENG Test Highlight: इंग्लैंड ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच 28 रनों से जीत लिया है। हां दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम विस्फोटक खेल दिखाकर 420 पर रन बनाने में सफल रही तो टीम इंडिया डिफेंस करती ही रह गई और 231 रन भी चेंज नहीं कर पाई। पूरे खेल स्टेडियम में देखे विराट कोहली के नंबर वाली जर्सी।
 
ENG Win 1st Test: पहले टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर उठे सवाल

Dainik Haryana News: IND vs ENG 1st Test Highlight(ब्यूरो): सीरीज का पहला मैच मैं इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और इंग्लैंड की ओर से पहली पारी कुछ खास नहीं रही जिसके चलते पुरी की पूरी इंग्लैंड की टीम 246 रन ही बना पाई। भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहली पारी में 446 रनों का स्कोर खड़ा किया और 190 रनों की बढ़त पहली पारी में प्राप्त की।

 दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जबरदस्त खेल देखने को मिला और इंग्लैंड की ओर से 420 रन बनाए गए जिसमें जीत के लिए भारत का 231 रन का लक्ष्य दिया।
 231 रनों का पीछा करने उतरी भारत की टीम डिफेंस करती ही रह गई और एक के बाद एक बल्लेबाज चलता बना। अंत में आकर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने दर्शकों का

Read Also: क्रिकेट खिलाड़ी मलिंगा कि पत्नी की खूबसूरती देख लोग के उडे होश

मनोरंजन करवाया लेकिन जहां भारत जीत की उम्मीद लगाए हुए था मोहम्मद सिराज स्टमप आउट होकर चलते बने।
 पहले मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के ऊपर अब सवाल उठने लगे हैं। पहले मैच में दोनों ही पारियों में दोनों ही बल्लेबाज पूरी तरह से फलों पर है जिनको

भारतीय टीम के हार का में कारण माना जा रहा है। जहां जसप्रीत बुमराह और सिराज ने 26 से 27 रनों की साझेदारी दिखाई भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फुस नजर आए।
 टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी को देखते हुए पूरे स्टेडियम में विराट कोहली की जर्सी दिखाई दी और लोग विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को याद करते नजर आए।

Read Also:  Odi में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

आपका इस बारे में क्या ख्याल है कि विराट कोहली के बिना टीम इंडिया एक कदम भी नहीं चल सकती और चेतेश्वर पुजारा तथा जिनके रहने की टीम में वापसी होनी चाहिए।