Haryana News : हरियाण के इस जवान ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम
Dec 11, 2023, 13:32 IST
India Book of Records : हरियाणा के जवान पहलवानी और अपनी ताकत के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में हरियाणा के जवान ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Triathlon Competition 2023(नई दिल्ली): हरियाणा के चरखी दादरी के बेटे ने दुनिया की सबसे कठिन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता( Triathlon Competition 2023) में जीत हासिल कर अपने प्रदेश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इनका नाम विपिन हैं जिन्हें आयरनेमैन के नाम से जाना जाता है, वो इसके लिए विदेशों में भी फैमस हैं। पूरे देश को आज उन पर गर्व महसूस हो रहा है। READ ALSO :Haryana Crime News: हरियाणा में दिनदहाडे गोली मारकर सरपंच की हत्या, गांव में बना भय का माहौल लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के बुसेल्टन शहर में आयोजित चैंपियनशिप में विश्वभर से 1,400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था, उन्होंने 3.8 किलोमीटर की समुद्री तैराकी, 180 किलोमीटर की साइकिलिंग, 42.2 किलोमीटर की दौड़ को पूरा किया है और 11 घंटे 55 मिनट के बाद मिनट की कठिन परिस्थितियों के बाद उन्होंने अपनी इस कामयाबी को हासिल किया है। विपिन ने 30 से 34 साल की आयु समूह में सभी भारतीयों में पहले स्थान को हासिल किया है।