Dainik Haryana News

IND VS AUS: विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज आलराउंडर की वापसी

 
IND VS AUS: विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज आलराउंडर की वापसी
World Cup 2023 Final: जीसका इंतजार बड़ी ही बेसब्री से किया जा रहा था वो इंतजार खत्म हो चुका है। विश्व कप 2023 का फाइनल भारत बनाम आस्ट्रेलिया ठीक 2 बजे लाइव देखने को मिलने वाला है। अपना पुरे दिन का काम काज निपटाकर 2 बजे तक टीवी के सामने बैठ जाना, फिर हिलने का मौका मिलने वाला नहीं है मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है। Dainik Haryana News: Ind vs AUS World Cup 2023 Final(ब्यूरो): भारत और आस्ट्रेलिया (IND VS AUS)दोनों ही टीमों ने विश्व कप में बड़ा ही जबरदस्त खेल दिखाया है। एक और भारत है जो अब तक 10 में से 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंचा है तो दुसरी और आस्ट्रेलिया जो पहले 2 मुकाबले जरूर हारी थी, लेकिन इसके बाद उनको हराना किसी के बस में नहीं रहा। टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है तो आस्ट्रेलिया साऊथ अफ्रीका को हराकर। दोनों ही टीमों के गेंदबाज और बल्लेबाजी फुल फार्म में नजर आ रहे हैं। एक और मैकसवेल हैं जो अकेले ही टीम को जीताने का दमखम रखते हैं तो एक और श्रेयस अय्यर हैं जो लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं। मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है, धड़कने तेज होने वाली है। कुछ की तो अभी से तेज हो चुकी हैं। Read Also: Jokes: संता ने बंता से कहा कुछ ऐसा

विश्व कप 2023 फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टीम इंडिया रोहित शर्मा कप्तान,शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,के एल राहुल,सूर्य कुमार यादव,रवींद्र जडेजा,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज,कुलदीप यादव,जसप्रित बुमराह.( Rohit Sharma captain, Shubhman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul, Sury Kumar Yadav, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah.

आस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंश कप्तान,डेविड वार्नर,ट्रेविस हैड,मिचल मार्श,मारसेन लाबूसेन,ग्लेन मैकसवेल,जास इंग्लिश,स्टीव स्मिथ,मिचल स्टार्क,जास हैजलवूड,एडम जांपा.(Pat Cumminscaptain, David Warner, Travis Head, Mitchell Marsh, Marjan Labuschagne, Glenn Maxwell, Jace English, Steve Smith, Mitchell Starc, Jace Hazlewood, Adam Zampa. Read Also: Rule Changed : हरियाणा में नौकरी पाने वालों के लिए बड़ी खबर; बदल गए ये जरूरी नियम, अब ऐसे होगा सिलेक्शन आज का मैच अगर आस्ट्रेलिया जीतता है तो वो छठी बार विश्व कप को अपने नाम करने में सफल होगा और अगर भारत जीतता है तो वो तीसरी बार 12 साल बाद अपने नाम करने में सफल होगा। कहीं जाइएगा नहीं सब कामों को निपटा लें यां छुट्टी ले लें। गर्मी बढ़ने वाली है।