Ind vs Aus: इन 2 खिलाड़ियों को माना टीम इंडिया की हार कर विलेन
Nov 30, 2023, 09:37 IST
Ind vs Aus 3rd T20: आखिरी ओवर में खराब गेंदबाजी ने गंवाया मैच,टीम इंडिया की और से कल भी खेल जबरदस्त रहा, ताड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। ॠतुराज गायकवाड़ के 123 रनों की पारी ने टीम इंडिया के स्कोर को हवा दी। Dainik Haryana News: India vs Australia(ब्यूरो): टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। टीम इंडिया की और से शुरूआत थोड़ी धीमी जरूर हुई, लेकिन अंत में ॠतुराज गायकवाड़ ने कमाल की बल्लेबाजी दिखाते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 221 रनों तक पहुंचा दिया। 222 रनों का पिछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरूआत ठीक-ठाक ही की। इसके बाद टीम इंडिया की कमाजोर कड़ी रही इस सीरीज में गेदबाजी। Read Also: Today Rashifal : इन राशि वाले जातकों को आज मिलेगा जबरदस्त लाभ, जाने किसका होगा अच्छा दिन रवि बिशनोई, अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया अर्शदीप और प्रसिद्ध कृष्ण ने। आस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी और सामने थे ग्लेन मैकसवेल। मैकसवेल ने अंतिम ओवर में प्रसिद्ध कृष्ण के ओवर में 22 रन निकाल आस्ट्रेलिया को पहली जीत दिलादी। इसके साथ ही मैकसवेल ने 48 गेंदों में अपना शतक भी पुरा किया। प्रसिद्ध कृष्ण ने 4 ओवर में 68 रन देकर टीम इंडिया की जीत को बड़ा ही आसान बना दिया, उनका साथ दिया अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 44 रन देकर। Read Also: Anju Returned to India: 5 महीने बाद पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू लगातार 3 मैच हो चुके हैं इन दो गेंदबाजों की पिटाई होते हुए, लेकिन फिर से ये टीम में दिखते हैं अब तो सवाल उठने शुरू हो चुके हैं । अगले मैच में टीम इंडिया में क्या गेंदबाजी में कोई बदलाव देखने को मिलने वाला है।