Dainik Haryana News

Live News : रोहित शर्मा को छोड़ भारतीय टॉप आर्डर रहा फ्लॉप

 
Live News : रोहित शर्मा को छोड़ भारतीय टॉप आर्डर रहा फ्लॉप
Dainik Haryana News : IND VS AUS :  के बीच पहला टेस्ट मैच का दूसरे दिन का तीसरा सेशन चल रहा है । इस मैच में अब तक स्पिन गेंदबाजों का बोल बाला रहा है । कल भारत की और से रवींद्र जडेजा 5 और आर अश्विन 3 विकेट झटके । 10 में से 8 विकेट इन दोनों ने लिए ।       बात करें दुसरे दिन के खेल की तो रोहित शर्मा ने शतक जड़ा, और रवींद्र जडेजा अर्ध शतक लगा चुके हैं । वही बात करें आस्ट्रेलिया की गेंदबाजों की तो अब तक आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज 7 में से 6 विकेट ले चुके हैं । बात करें मौजूदा खेल की तो भारत  स्कोर इस समय 321/7 है।   Read Also: sapna chaudhary Dance : सपना चौधरी ने काला सूट पहनकर किया डांस, दर्शको ने फाडा टेंट जडेजा 132 गेंद पर 57 रन तथा अक्सर पटेल 51 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं ।     Rohit Sharma 120 रन, K L Rahul 20, R Ashwin 23, Cheteshwar Pujara 7, Virat Kohli 12, Suryakumar Yadave 8, S K Bharat 8, Ravinder Jadeja66,  Axar Patel 52.     Read Also: Update : देश में पहली बार मिला 59 लाख टन लिथियम का भंडार    आस्ट्रेलिया गेंदबाजी   Todd Murphy 82 रन देकर 5 विकेट लिए, Nathan Lyon 98 रन देकर 1 विकेट लिए, Pat Cummins  1 विकेट लिए ।