Dainik Haryana News

Ind vs Aus 4th T20: फिर दिखा टीम इंडिया की गेंदबाजी का जादू कंगारूओं को दी करारी मात

 
Ind vs Aus 4th T20: फिर दिखा टीम इंडिया की गेंदबाजी का जादू कंगारूओं को दी करारी मात
Ind vs Aus Highlight: टीम इंडिया ने कल आस्ट्रेलिया को लो सकोरिंग मैच में भी हार का स्वाद चखा दिया। अब तो सभी को और पक्का विश्वास हो गया की आस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल भाग्य के चलते जीत गई। इस सीरीज में टीम इंडिया ने कई रिकार्ड बनाए। Dainik Haryaan News: Ind vs Aus 4th T20 Highlight(चंडीगढ़): हर मैच में आस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वैड ने टास जीता और पहले गेंदबाजी को चुना। कल भी कुछ ऐसा ही हुआ। कल भारत की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और जल्दी ही 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पाला था और 37 गेंदों में 53 रन कक अच्छी पारी खेली। जहां पिछले मैच में अक्षर पटेल 0 पर आऊट हुए थे वहां कल के मैच में 21 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 तक पहुंचा दिया। 161 रनों का पिछा करने उतरी आस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही और जल्दी ही विकेट गंवाती चली गई। Read Also: 2024 Rashifal : साल 2024 में इन 3 राशि वाले जातकों को करना पड़ सकता है शनि देव का सामना जब आसानी से मैच आस्ट्रेलिया की और जा रहा अक्षर ने टीम डेविड का विकेट लेकर इंडिया को वापसी करवाई। फिर से आस्ट्रेलिया आसानी से जीत की और जा रहा था और 4 ओवर में 37 रन ही चाहिए थे। मुकेश कुमार ने फिर से 2 विकेट एक ओवर में लेकर वापसी करवाई। अंतिम ओवर में आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रनों की जरूनत थी, सामने थे आस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वैड जो अब तक आऊट ही नही हुए थे किसी मैच में और इस बार भी 4 चौके लगा चुके थे। गेंद थी अर्शदीप के हाथ में 2 गेंद खाली निकालने के बाद वैड को तीसरी गेंद पर चलता किया और भारत की जीत को पक्का कर दिया। Read Also: IPl History High Cost Players: IPL में अब तक सबसे महंगे खरीदे जाने वाली खिलाड़ी, एक युवा भी शामिल टीम इंडिया ने 6 रन से मैच जीत सीरीज को 4-1 से जीत लिया। टीम इंडिया सीरीज में एक मैच भी पता नहीं कैसे हार गई। अंतिम मैच में मैन आफ दा मैच अक्षर पटेल को चुना गया तथा 9 विकेट लेने वाले रवि बिशनोई को मैन आफ दा सीरीज चुना गया। आस्ट्रेलिया घर वापसी आज करने वाला है और भारत साऊथ अफ्रीका जाने के लिए तैयार है।