Dainik Haryana News

IND VS AUS: मैच के पहले दिन बराबरी पर रहा खेल

 
IND VS AUS: मैच के पहले दिन बराबरी पर रहा खेल
Dainik Haryana News: Cricket News: INS vs AUS के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे और अंतिम मैच की शुरूआत आज 9 मार्च को हो चुकी है।     सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। और उनका वो निर्णय सही भी साबित हो रहा है।   Read Also: Sapna Choudhary Dance Video: स्टेज पर होली के रंगों में रंग गई सपना चौधरी, किया जबरदस्त डांस   बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही। आज का दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट खोकर 255 रन बना चुका है।       ऑस्ट्रेलिया की और से ओपनर बल्लेबाज उस्मान खवाजा ( Usman Khawaja) 104 रन पर तथा कैमरून ग्रीन 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।   Read Also: Income Tax : इन 5 देशों में भारत के लोगों को नहीं देना होता कोई भी टैक्स   वहीं टीम इंडिया की और से मोहमद शामी ने 2 तथा जडेजा, अश्वीन ने 1-1 विकेट लिए।