Dainik Haryana News

Ind vs Aus Final Highlight: आस्ट्रेलिया ने जीता छठी बार विश्व कप

 
Ind vs Aus Final Highlight: आस्ट्रेलिया ने जीता छठी बार विश्व कप
Ind vs Aus Full Match: जिस फाइनल की उम्मीद लेकर दर्शक पहुंचे थे वैसा कुछ देखने को नहीं मिला। आस्ट्रेलिया की किस्मत ने फिर दिया उनका साथ और भारत फिर अच्छा खेल दिखाने के बाद फाइनल में मिली हार। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Final Highlight(चंडीगढ़): टास जीता था आस्ट्रेलिया ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंश का ये फैसला सही साबित हुआ और भारत को एक बड़े स्कोर बनाने से रोक पाए। पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में जल्दी गिरा, लेकिन रोहित शर्मा ने अच्छे शाट लगाए। रोहित शर्मा एक बार फिर से अच्छी शुरुआत मिलने के बाद गलती कर बैठे और गलत शाट खेलकर 47 रन पर आऊट हो गए। टीम को मुश्किल में डल दिया। Read Also: Jokes In Hindi: हंसना भी बहुत जरूरी इसके बाद अगले ही ओवर में इन फार्म श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। इसके बाद के एल राहुल और विराट कोहली ने पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया। विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने अच्छी पारी खेली लेकिन शतक में नहीं बदल पाए। के एल राहुल ने एक बार फिर से अच्छी पारी खेली वो 66 रन बनाकर मिचल स्टार्क का शिकार हुए। आस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से जबरदस्त खेल दिखाते हुए दिखा दिया की उन्हे ऐसे ही नहीं विश्व विजेता कहा जाता। भारत की बल्लेबाजी पहली बार इतनी मुश्किल में दिखी,भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा । Read Also: Isa Ambani’s twin children Birthday Party: मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी ने दी नाना-नानी ने की पार्टी 241 का पिछा करते हुए आस्ट्रेलिया के शुरूआती झटके लगे, लेकिन ट्रेविस हैड के शानदार शतक और मारसेन लाबूसेन के अर्ध शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने आसानी से विश्व कप जीत लिया। भारत को और 4 साल इंतज़ार करना पड़ेगा।