Ind Vs Aus First T20: टीम इंडिया के पास फाइनल की हार का बोझ हल्का करने का मौका
Nov 22, 2023, 11:09 IST
India vs Australia T20 Match: भारत को आस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल में मात दी है, लेकिन जीत के बाद आस्ट्रेलिया टीम अभी भारत में ही रूकी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका,आगाज कल से होने वाला है(Ind Vs Aus First T20)। फाइनल तो हार चुके लेकिन इस बार मौका है कि आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल के दर्द को कुछ हद तक कम किया जाए। अगले साल चैंपियन ट्राफी भी खेली जानी है और टी20 विश्व कप भी नजदीक ही है। Dainik Haryana News: Ind vs Aus T20 Series(नई दिल्ली): टीम इंडिया कल नए टी20 कप्तान सूर्य कुमार यादव के साथ आस्ट्रेलिया के साथ पहला टी20 खेलने जा रही है। हार्दिक पांड्या के चौटिल होने के कारण वो इस बार टीम में नजर नहीं आने वाले, उनकी जगह सूर्य कुमार यादव ने ली है। विश्व कप खेल रही टीम इंडिया के एक यां दो खिलाड़ी ही कल के मैच में नजर आने वाले हैं, लगभग सभी नए चेहरे आपको टीम में नजर आने वाले हैं। Read Also: Haryana Sarkar : हरियाणा सरकार ने 120 पेड़ों को दी पेंशन, क्या आपके खाते में आए पैसे फाइनल की हार का बदला तो फाइनल जीतकर ही लिया जाएगा, लेकिन 5 मैचों की सीरीज हराकर कुछ हद तक टीम इंडिया का मन का बोझ जरूर हल्का हो सकता है। कल शाम 7 बजे से आप लाइव जुड़कर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 टी 20 मैचों की सीरीज का मजा ले सकते हैं। दोस्तो हार जीत लगी रहती है, लेकिन टीम इंडिया ने जो खेल विश्व कप में दिखाया उसे भूला नहीं जा सकता। लगातार 10 मैच जीतना इतना आसान काम नहीं और वो भी इतनी दिग्गज टीमों के सामने। Read Also: IAS Success Story: जिस उम्र में ठीक से ये नहीं समझ आता क्या किया जाए, 24 साल की उम्र में IAS बनकर इस युवा ने रचा इतिहास देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने भी फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया से मुलाकात कर उनके खेल की सराहना की और कहा अब की बार नहीं तो अगली बार सही , इसमें हम सब साथ हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जी के साथ अमित शाह भी नजर आए।टीम इंडिया के पास फाइनल की हार का बोझ हल्का करने का मौका, कल से Ind vs Aus के बीच शुरू होने जा रही 5 टी20 की सीरीज