Dainik Haryana News

Virat Kohli Reaction, : जीरो के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान आया सामने

 
Virat Kohli Reaction, : जीरो के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान आया सामने
Josh Butler Reaction After Lost : दोस्तो विराट कोहली(Virat Kohli Reaction) को भला आज के दौर में कौन नहीं जानता। कल के मैच में विश्व कप में पहली बार विराट कोहली जीरो पर आऊट हुए। विराट अपने आप से काफी नाराज नजर आए। Dainiik Haryana News: IND vs ENG Highlight(चंडीगढ़): टीम इंडिया कल कुछ ज्यादा स्कोर नहीं कर पाई थी और 229 रन ही बना सकी थी। कप्तान रोहित शर्मा के 87 और सूर्यकुमार यादव के 49 तथा अंत के ओवर में बुमराह के वो 16 रन टीम इंडिया को 229 रनों तक लेकर गए। खराब शाट के चलते विराट कोहली, के एल राहुल और श्रेयस अय्यर अपना विकेट देकर चलते बने। कल के मैच में इंग्लैंड ने टास जीता था और रात को पड़ने वाली ओस के चलते चैस करने का फैसला लिया था। कप्तान जास बटलर ने अच्छा फैसला लिया था और पुरी की पुरी टीम इंडिया को सस्ते में सिमेट दिया था। इंग्लैंड की और से डेविड विली ने 3, और आदिल रशीद, क्रिस वोक्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। Read Also: मार्केट में तहलका मचाने उतरी TVS की जबरदस्त बाइक

जस्सी जैसा कोई नहीं

इंग्लैंड के लिए 230 रनों का लक्ष्य को बड़ा लक्ष्य नहीं था, लेकिन उसे मुश्किल बनाया भारतीय गेंदबाजों नें। इंग्लैंड की ओपनर जोड़ी ने 30 रन अच्छे जोड़े और इसके बाद आया बुमराह का वो ओवर जिसमें उनहोंने 2 गेंदों में डेविड मलान और जो रूट को चलता किया। इसके बाद अगला ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी, जिनको ने अपने दो ओवर में पहले बैन स्टोकस और फिर जोनी ब्रेस्टो को चलता किया। इसके बाद मोइन अली और लियम लिविंगसटन के बीच साझेदारी पनपने लगी थी जिसे अपने दुसरे स्पैल मे आए मोहम्मद शमी ने पहली ही गेंद पर अली को चलता किया। इसके बाद इंग्लैंड को संभलने का मौका नहीं मिला और पुरी की पुरी इंग्लैंड टीम 129 रन पर ही आलआउट हो गई। Read Also: Viral Update : खेतों से 3 साल की बच्ची को उठा ले गया बंदर, फिर मिली ऐसी हालत में भारत ने इस मैच को 100 रनों से जीत लिया। इतना छोटा स्कोर बनाकर भी 100 रनों से जीत लिया। जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली टीम इंडिया की और से। भारत लगातार 6 में से 6 मैच जीत चुका है।