Virat Kohli Reaction, : जीरो के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान आया सामने
Oct 30, 2023, 12:42 IST
Josh Butler Reaction After Lost : दोस्तो विराट कोहली(Virat Kohli Reaction) को भला आज के दौर में कौन नहीं जानता। कल के मैच में विश्व कप में पहली बार विराट कोहली जीरो पर आऊट हुए। विराट अपने आप से काफी नाराज नजर आए। Dainiik Haryana News: IND vs ENG Highlight(चंडीगढ़): टीम इंडिया कल कुछ ज्यादा स्कोर नहीं कर पाई थी और 229 रन ही बना सकी थी। कप्तान रोहित शर्मा के 87 और सूर्यकुमार यादव के 49 तथा अंत के ओवर में बुमराह के वो 16 रन टीम इंडिया को 229 रनों तक लेकर गए। खराब शाट के चलते विराट कोहली, के एल राहुल और श्रेयस अय्यर अपना विकेट देकर चलते बने। कल के मैच में इंग्लैंड ने टास जीता था और रात को पड़ने वाली ओस के चलते चैस करने का फैसला लिया था। कप्तान जास बटलर ने अच्छा फैसला लिया था और पुरी की पुरी टीम इंडिया को सस्ते में सिमेट दिया था। इंग्लैंड की और से डेविड विली ने 3, और आदिल रशीद, क्रिस वोक्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। Read Also: मार्केट में तहलका मचाने उतरी TVS की जबरदस्त बाइक