Ind vs Aus Second T20: पहले टी 20 को जीत कंगारूओं के घमंड को किया चुर चुर, आज दुसरे की बारी
Nov 26, 2023, 13:24 IST
Ind vs Aus Live: विश्व कप जीतने के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को खेला गया था(Ind vs Aus Second T20)। जहां ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों की खुब पिटाई करी। Dainik Haryana News: Ind vs Aus Second T20 Live(नई दिल्ली): जब ये मैच चल रहा था तो भारतीयों से अच्छे से फिल्ड़िग तक नहीं हो पा रही थी। मैच को देख कंगारू टीम टीम इंडिया का मजाक उड़ाती सी नजर आई, मानों ऐसा लग रहा हो वो बच्चों के साथ खेल रहे हो। 209 रनों का लक्ष्य देकर ऑस्ट्रेलिया टीम मजाक में नजर आई मानों ये स्कोर तो चैस हो ही नहीं सकता। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ के रन आउट होने के बाद मार्कस स्टायनिस का वो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जब वो यशस्वी जयसवाल के चेहरे के बेहद पास आकर मजाकिया अंदाज में चिल्ला रहे थे, Read Also: Free Gas Connection : अब इन लोगों को भी सरकार दे रही फ्री गैस कनेक्शन मनों ऐसा कह रहे हो तुम अभी बच्चे हो। लेकिन उनको पता नहीं था उनका पाला आज किससे पड़ा है। टीम इंडिया ने अपने 2 विकेट जल्दी ही गंवा दिए थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया ये सोचने लगी थी कि ये इनके लिए नामुमकिन है। इसके बाद आई मैदान पर ईशान किशन और सुर्य कुमार यादव की जोड़ी और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को मार मार कर उनकी लाइन बिगाड़ दी। रिंकु सिंह ने आखरी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर जीत दिला दी। आज ठीक 7 बजे दुसरा मुकाबला होन शुरू होगा। Read Also: Funny Hindi Jokes: जिंदगी को झंड क्यों बनाते हो, शान से जियो हंसते रहो मुसकुराते रहो टीम इंडिया में कोई बदलाव देखने को मिलने वाला नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछली हार के बाद से बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम इंडिया के पास 4 और मौके हैं ये दिखाने के कि एक दिन बुरा जाने से शेर बिल्ली नहीं बन जाता।