Ind vs Eng Live Score: 231 रनों का स्कोर का पीछा करने में भारत की हालत हुई पतली आधी के करीब टीम लौटी वापस
Dainik Haryana News: IND vs ENG 1st Test Live(चंडीगढ़): जहां एक समय इंग्लैंड के खेल को देखते हुए लग रहा था कि भारत के 190 रनों की बढ़त के बाद शायद भारत को खेलने का मौका भी ना मिले लेकिन इंग्लैंड के पिछले बल्लेबाजों ने और ओली पोप ने कॉल कर दिखाया न सिर्फ भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरा बल्कि 231 चरणों का अच्छा खासा लक्ष्य विभाग के सामने रखा है।
बात करें दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजी की तो वह जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट अपने नाम की तथा आर अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किये। रविंद्र जडेजा के नाम दो अक्षर पटेल के नाम एक विकेट रहा।
Read Also: भारत के वो 4 खिलाड़ी जो दावेदार होने के बाद भी नहीं बन पाए टीम इंडिया के कप्तान
जीत के लिए मिले 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही सब जायसवाल 15 रन बनाकर पवेलियन लौटते नजर आए तो शुभमन गिल एक बार फिर से बिना खाता खोले ही वापस चले गए।
रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट दिखाएं लेकिन शुरुआत मिलने के बाद वह अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। 95 वर्णन पर भारतीय तीन विकेट गाव चुका है तथा भारत की ओर से केएल राहुल और अक्षर पटेल बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
Read Also: साल 2023 में सबसे ज्यादा मैन आफ दा मैच बनने वाले भारतीय खिलाड़ी
भारत को जीत के लिए 136 रनों की दरकार है जबकि एक सेशन का खेल अभी बाकी रहता है।