IND vs NED Highlight: भारत अब विश्व कप से 2 कदम दूर
Nov 13, 2023, 11:22 IST
First Semi Final World Cup 2023: आज टास जीता था टीम इंडिया(IND vs NED Highlight) के कप्तान रोहित शर्मा ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा का टारगेट था एक बड़ा लक्ष्य नीदरलैंड के सामने रखना और खुलकर खेलना। टीम Dainik Haryana News: World Cup 2023 Semi Final: इंडिया की और से सारे ही बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और पहले 3 बल्लेबाजों ने अर्ध शतक लगाता। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर 128, के एल राहुल 102। इंडिया का ये 9 वां मुकाबला है और नीदरलैंड के सामने इतना बड़ा लक्ष्य रखा,है की जीत का रास्ता बहुत कठिन रहने वाला है। सभी को ये उम्मीद है की टीम इंडिया इस बार सभी मुकाबले 11 जीत विश्व कप अपने नाम करेगी। Read Also; Latest News : 16 साल की उम्र में बनी करोड़पति, 36 की होते ही हो गई कंगाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल 15 नवम्बर को देखना ना भूलें। दुसरा सेमीफाइनल साऊथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को ठीक 2 बजे दोनों ही मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। आज के मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की अच्छी पिटाई की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 411 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। नीदरलैंड 411 रनों के विशाल स्कोर का पिछा करने उतरी और 250 रन ही बना सकी। Read Also; Free Electricity Connection : राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, इन किसानों को दे रही फ्री बिजली कनेक्शन लेकिन इस मैच का मजा दर्शकों ने खूब लिया, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, रोहित शर्मा ने इस मैच में गेंदबाजी की और कोहली, रोहित ने तो 1-1 विकेट भी अपने नाम किया। पहले दर्शकों ने बल्लेबाजी का मजा लिया और फिर गेंदबाजी का।