Ind vs NZ Highlight: क्या मैच रहा पहला सेमीफाइनल भारत ने लिया न्यूजीलैंड से बदला
Nov 16, 2023, 08:22 IST
Ind vs NZ Semi Final Highlight: कल विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया(Ind vs NZ Highlight)। मुंबई के वानखेडे का वो स्टेडियम जहाँ रन बनते नहीं बहते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कल के मैच में 724 रन बने और दर्शकों के टिकट के पैसे वसूल हो गए। Dainik Haryana News: World Cup 2023 First Semi Final Highlight(चंडीगढ़): पहला सेमीफाइनल एक तरफा नहीं रहा, 400 रन बनाने के बाद भी टीम इंडिया को अंत तक चींता बनी रही। एक समय ऐसा भी आया जहाँ डेरेल मिचल और कप्तान केन विलियमसन ने 200 रनों की साझेदारी बना डाली और तेजी से लक्ष्य की और बढ़ने लगे। ऐसे में मोहम्मद शमी ने विलियमसन का कैच छोड़ भारत को और मुश्किल में डाल दिया। लेकिन क्या पता था कि मोहम्मद शमी आएंगें और अपना जलवा दिखाएंगे। मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में विलियमसन और टाम लैथम को चलता किया। इसके बाद मिचल का साथ देने आए ग्लेन फिलिप ने मोहम्मद सिराज के एक ओवर में 20 रन लगाकर बता दिया की वो अभी मैच में हैं। Read Also: Hindi Funny jokes: हंसना-हंसाना तो चलता रहना चाहिए इसके बाद ओवर लेकर आए कुलदीप यादव और अपने 9 वें ओवर में 1 ही रन दिया अगले ओवर में बुमराह ने फिलिप को चलता किया और फिर इससे अगले ही ओवर में कुलदीप ने चैंपमैन को चलता किया। भारत की और से विराट कोहली 117, श्रेयस अय्यर 105 और शुभमन गिल 80* नाबाद रहे। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड की और से डरेले मिचल 134 रन, विलियमसन 69, और फिलिप ने 41 रन बनाए, गेंदबाजी में टीम साऊदी ने 3 विकेट अपने नाम किए। भारत पहुंच चुका है फाइनल में। आज कौनसी टीम जाएगी फाइनल उसका इंतजार।