IND vs NZ Live: भारत के सामने जीत के लिए बड़ा लक्ष्य
Oct 22, 2023, 18:01 IST
New Zealand vs India Live Match Today: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच शुरू हुआ ठीक 2 बजे। टास जीता न्यूजीलैंड ने और पहले बल्लेबाजी को चुना। टीम इंडिया(IND vs NZ Live)की और से गेंदबाजी शानदार देखने को मिली और आते ही पहले 2 विकेट जल्दी ही अपने नाम कर लिए। लेकिन आज जो शानदार नहीं हुई है वो है फील्डिंग। Dainik Haryana News: Today Match Live Ind vs NZ (ब्यूरो): भारत के सबसे तगड़े फिलडर रवीन्द्र जडेजा से आज कैच छुटा। इसके बाद रचीन रवीन्द्रन को भाग्य का साथ मिला और वो 75 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने, शुभमन गिल ने उनका विकेट चटका। इसके बाद अगले ही ओवर में डरेल मिचल जो अच्छा खेल रहे थे बुमराह ने कैच डरोप कर दिया। दोनों ही कैच छोड़ने का नतीजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा। न्यूजीलैंड जहाँ कम स्कोर पर ही सिमट सकती थी वो बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही Read Also:Breaking News: नौकरी पानी है तो इस देश की लड़की से करलो शादी, तुरंत मिलेगी सरकारी नौकरी! आज भारत की फील्डिंग बड़ी ही साधारण देखने को मिली। जहां एक रन होना चाहिए था वहां 2 रन आज टीम इंडिया ने लुटाए हैं। डेरल मिचल जिनका कैच 70 के योग पर छोड़ा गया था उनहोंने शतक जड़ दिया। रवीन्द्रन का जहाँ 15 से 20 के बीच कैच छोड़ा गया वहां 75 रन बनाए। यही दो कैच टीम इंडिया पर भारी पड़े और न्यूजीलैंड एक बड़े स्कोर तक जाने में सफल रही। भारत को जीत के लिए कड़ी मसकत करनी पड़ेगी। टीम इंडिया में आज 2 बदलाव देखने को मिले हैं, हार्दिक पांड्या चोट के चलते बाहर हैं तो उनके स्थान पर सूर्य कुमार यादव को मिला और शार्दुला ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला। शमी ने अच्छी गेंदबाजी की। Read Also: Haryana Sarkar Scheme : हरियाणा के CM ने बीपीएल परिवारों के लिए किया बड़ा ऐलान मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 273रन बनाए। भारत को जीत के लिए 274रनों का बड़ा लक्ष्य चेस करना है।