Dainik Haryana News

Ind vs Pak Word Cup 2023 Match New Date: भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच की बदली तारीख 15 अक्तूबर को नहीं बल्कि इस तारीख को होगा महा मुकाबला

 
Ind vs Pak Word Cup 2023 Match New Date: भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच की बदली तारीख 15 अक्तूबर को नहीं बल्कि इस तारीख को होगा महा मुकाबला
India vs Pakistan World Cup Match 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अब कुछ ही महीने बचे हैं। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करने वाला है। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख को लेकर बदलाव किया गया है। भारत और पाकिस्तान मैच को देखने के लिए पहले से टिकट की बुकिंग हो जाती है। Dainik Haryana News: World Cup 2023(ब्यूरो): दोनों ही टीमों का जब भी आपस में मुकाबला होता है बड़ा ही जबरदस्त होता है। जब से खेल की शुरुआत हुई है और भारत और पाकिस्तान आमने सामने आया है बड़ा ही दमदार मुकाबला देखने को मिला है। मैच को देखने वालों की संख्या भी स्टेडियम फुल हो जाता है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला वर्ल्ड 2023 का मुकाबला 15 अक्तूबर को खेला जाना था। जिसको लेकर BCCI कुछ समय से मुकाबले की तारीख को बदलने के लिए मीटिंग कर रहा था। Read Also:Alcohol Price : भारत के इस कोने में चाय से भी सस्ती मिलती है शराब मैच को देखने वालों की संख्या को देखते हुए भारत पाकिस्तान के महा मुकाबले का जिम्मा अहमदाबाद के सबसे बड़े स्टेडियम को दिया गया था। इसी के चलते अहमदाबाद में होटल की बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है। होटल के रेट हाई पर पहुंच गए हैं।

क्यों बदली गई मैच की तारीख

15 अक्तूबर को नवरात्रि है, जिसकी वजह से अहमदाबाद में श्रद्धालुओं की भीड़ भी आने वाली है। मैच देखने वालों की संख्या भी काफी रहने वाली है। किसी हादसे के खतरे को भांपते हुए मैच की तारीख को बदला गया है। Read Also: Seema And Anju: पाकिस्तान की सीमा या भारत की अंजू खूबसूरती में कौन है आगे

कब से कब तक खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023

भारत की मेजबानी में 5 अक्तूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है और 19 नवम्बर तक, अहमदाबाद, लखनऊ, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलूर, पूणे, हैदराबाद, मुंबई समेत 10 शहरों में खेला जाएगा।

किस तारीख को होगा भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला

पहले भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्तूबर को खेला जाना था, लेकिन नवरात्रि के होने से मैच की तारीख को बदलते हुए 14 अक्तूबर कर दिया गया है।