Dainik Haryana News

Ind vs Sa 1st Day Highlight: बारिश फिर बनी खेल की दुश्मन, पहले दिन का खेल बाधित

 
Ind vs Sa 1st Day Highlight: बारिश फिर बनी खेल की दुश्मन, पहले दिन का खेल बाधित
Ind vs Sa 1st  Test: भारत बनाम साऊथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में कल जिसकी शुरूआत हुई। बारिश के चलते मैच देर से शुरू हुआ। इसके बाद ज्यादा बारिश की वजह से पिच में नमी के चलते गेंदबाजों को मदद् मिली और भारत ने अपने विकेट जल्दी जल्दी ही गंवा दिए। Dainik Haryana News: Ind vs Sa First Day Highlight(चंडीगढ़): भारत और साऊथ अफ्रीका (India vs South Africa)के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरूआत हो चुकी है। भारत की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। पहले 3 विकेट जल्दी ही गंवाने के बाद भारत मुश्किल में नजर आई। जिस हिसाब से विकेट गिरे हैं, ऐसा लग रहा है भारत का स्कोर ज्यादा लंबा जाने वाला नहीं है। टास जीता था साऊथ अफ्रीका के कप्तान टींबा बवूमा (Timba Bavuma)ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आज के मैच में टास बहुत अहम था। कल यहाँ तेज बारिश हुई है, जिसके चलते पहले ही कहा जा रहा था की जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करने आएगी उसके लिए बड़ा ही मुश्किल रहने वाला है। वही देखने को मिला। Read Also: 2024 Rashifal : साल 2024 के पहले ही दिन बनने जा रहे ये 4 दुर्लभ संयोग,जानें राशिफल भारत की और से पारी की शुरुआत करने के लिए बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल(Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal)। रोहित शर्मा 5 रन बनाकर रबाडा के शिकार हुए। इसके बाद शुभमन गिल भी 3 रन बनाकर चलते बने। अच्छी शुरूआत करने के बाद जयसवाल 21 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर (Virat Kohli and Shreyas Iyer)ने कुछ देर तक टीम को संभाला। अच्छी शुरूआत मिलने के बाद अय्यर 34 और कोहली 38 रन बनाकर रबाडा का शिकार हुए। भारत 100 रन के अंदर ही 5 विकेट गंवा चुका था। Lunch के बाद भारत ने 3 विकेट गंवाए। Read Also: World’s Fastest Train : ये है दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन, महज 1 घंटे में करती है इतनी दूरी शुभमन गिल आज थोड़े दुर्भाग्य पूर्ण आऊट हुए। साउथ अफ्रीका की और से आज रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी करी। दूसरे सेशन की शुरुआत होने के 36 मिनट के अंदर भारत ने कोहली, अय्यर, आर अश्विन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद के एल राहुल और शार्दुला ठाकुर(KL Rahul and Shardula Thakur) ने टीम के लिए अच्छे रन जोड़ते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। Ind vs Sa 1st Day Highlight,शार्दुला ठाकुर 24 रन बनाकर आउट हुए। के एल राहुल अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 64* पर नाबाद हैं । भारत चाय के समय तक 176 रन पर 7 विकेट गंवा चुका। कगीसो रबाडा 5 विकेट अपने नाम किए। Read Also: Today Vastu Tips : बुधवार के दिन करें अचूक उपाय, नही होगी धन की कमी बारिश के चलते फिर से खेल बाधित हुआ और बहुत तेज बारिश हुई। पहले दिन के खेल की शुरुआत हुई और साऊद अफ्रीका की और से 59 ओवर फैंके गए। भारत की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और खेल खत्म होने तक भारत 208-8 विकेट गंवा चुका है। बारिश के चलते तीसरे सेशन का खेल नहीं हो पाया। एक छोर पर के एल राहुल डटे हुए हैं और उनका साथ दे रहे हैं मोहम्मद सिराज।