Dainik Haryana News

Ind vs Sa 1st T20 Live: साउथ अफ्रीका के साथ आज के मैच में टीम इंडिया में एक और युवा हिटर बल्लेबाज की वापसी

 
Ind vs Sa 1st T20 Live: साउथ अफ्रीका के साथ आज के मैच में टीम इंडिया में एक और युवा हिटर बल्लेबाज की वापसी
Indai vs South Africa Live: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के आज पहला टी 20 खेलने जा रही है। इस बार फिर से युवा टीम इंडिया अफ्रीका पहुंची है। इस बार भी कप्तान सूर्य कुमार यादव ही रहने वाले हैं। टीम इंडिया यहां तीनों ही फार्मेट खेलने वाली है और युवा टीम को ही मौका मिला है। Dainik Haryana News: Sa vs Ind 1st  T20(नई दिल्ली): जून में टी 20 विश्वकप आने वाला है और सारी ही टीमें अपने सारे ही खिलाड़ियों को मौका देने में लगी है। जो टीम इंडिया अब टी 20 मैच खेलने गई है उसमें से कई खिलाड़ियों का चयन टी 20 विश्वकप के लिए भी किया जाना है। इस बार के टी 20 विश्व कप की मैजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करने वाले हैं। टीम इंडिया के लिए वहां की पिचों पर चुनौती का काम रहने वाला है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ कई खिलाड़ियों का खेल बड़ा ही जबरदस्त रहा था। Read Also: Milk Price in Dubai: दुबई में दुध की कीमत जानकर रह जाएंगें हैरान इनमें से सभी का ध्यान अपनी और खिंचा युवा रिंकू सिंह (Rinku Singh) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)ने। इन दोनों ही युवाओं ने कमाल का खेल दिखाया है। एक ने बल्ले के साथ तो दुसरे ने गेंद के साथ। रवि बिश्नोई तो टी 20 रैंकिंग में नंबर 1 पर बने हुए हैं। ईशान किशन(Ishaan Kishan), यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal,), ऋतुराज गायकवाड़ (,  Rituraj Gaikwad)ने बड़ा ही जबरदस्त खेल दिखाया था और आस्ट्रेलिया को 5 टी 20 मैचों की सीरीज में 4.1 से मात दी थी। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था कि भारत ने आस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया हो। इस सीरीज में युवा टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया। टीम इंडिया में युवा प्रतिभा को जगी मिली है। विश्व कप फाइनल में किस्मत ने टीम इंडिया का साथ नहीं दिया और इस विश्वकप की सबसे बजबूत टीम इंडिया को फाइनल में मात मिली। Read Also: Atomic Energy Department Recruitment 2023 :परमाणु ऊर्जा विभाग में इन युवाओं को मिलेगा नौकरी पाने का मौका, आज ही कर दे आवेदन अगले ही पल आस्ट्रेलियाको 4-1 से मुंह की खानी पड़ी। आज 7.30 मिनट पर इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs Sa 1st T20 Live)के बीच सीरीज का पहला टी 20 खेला जाएगा। जो टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही थी वही यहां भी रहने वाली है। इस बार अश्लार पटेल की जगह आपको रविंद्र जडेजा नजर आने वाले हैं।