Dainik Haryana News

Ind vs Sa 1st Test Live: खराब शुरूआत के चलते भारत की हालत पहले दिन पतली

 
Ind vs Sa 1st Test Live: खराब शुरूआत के चलते भारत की हालत पहले दिन पतली
India Score Tea Break: भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरूआत हो चुकी है। भारत की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। पहले 3 विकेट जल्दी ही गंवाने के बाद भारत मुश्किल में नजर आई। जिस हिसाब से विकेट गिरे हैं, ऐसा लग रहा है भारत का स्कोर ज्यादा लंबा जाने वाला नहीं है। Dainik Haryana News: Ind vs Sa Live Match(नई दिल्ली): टास जीता था साऊथ अफ्रीका के कप्तान टींबा बवूमा ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आज के मैच में टास बहुत अहम था। कल यहाँ तेज बारिश हुई है, जिसके चलते पहले ही कहा जा रहा था की जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करने आएगी उसके लिए बड़ा ही मुश्किल रहने वाला है। वही देखने को मिला। भारत की और से पारी की शुरुआत करने के लिए बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल। रोहित शर्मा 5 रन बनाकर रबाडा के शिकार हुए। Read Also: Govt. Scheme : सरकार का नए साल पर बुजुर्गों को तोहफा, वृद्धावस्था योजना के साथ अब इस योजना के मिलेंगे 3 हजार रूपये इसके बाद शुभमन गिल भी 3 रन बनाकर चलते बने। अच्छी शुरूआत करने के बाद जयसवाल 21 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने कुछ देर तक टीम को संभाला। अच्छी शुरूआत मिलने के बाद अय्यर 34 और कोहली 38 रन बनाकर रबाडा का शिकार हुए। भारत 100 रन के अंदर ही 5 विकेट गंवा चुका था। Lunch के बाद भारत ने 3 विकेट गंवाए। शुभमन गिल आज थोड़े दुर्भाग्य पूर्ण आऊट हुए। साउथ अफ्रीका की और से आज रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी करी। दूसरे सेशन की शुरुआत होने के 36 मिनट के अंदर भारत ने कोहली, अय्यर, आर अश्विन का विकेट गंवा दिया। Read Also: LPG Gas-Cylinder : महज 450 रूपये में मिल रहा LPG गैस-सिलेंडर इसके बाद के एल राहुल और शार्दुला ठाकुर ने टीम के लिए अच्छे रन जोड़ते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। शार्दुला ठाकुर 24 रन बनाकर आउट हुए। के एल राहुल अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 39* पर नाबाद हैं और उनका साथ दे रहे हैं जसप्रित बुमराह। भारत चाय के समय तक 176 रन पर 7 विकेट गंवा चुका है। कगीसो रबाडा 5 विकेट अपने नाम किए।