Ind vs Sa 2nd Odi Highlight: दुसरे वन-डे मैच में अफ्रीका की जीत का हिरो रहा ये युवा खिलाड़ी
Dec 20, 2023, 17:06 IST
Ind vs Sa 2nd Odi Match: कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दुसरा वन-डे मैच पुरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। जहां भारत ने 211 रन बनाए तो 8 विकेट के रहते अफ्रीका ने इस मैच को आसानी से जीत लिया। अफ्रीका ने 45 वें ओवर में अफ्रीका ने मैच जीत लिया। दोनों ही टीमों की और से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। भारत के तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की, लेकिन फील्डर ने कई जगह उनका साथ नहीं दिया। कल का दिन तेज गेंदबाजी के नाम राह। साऊथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ने शानदार शतक भी लगाया। Dainik Haryana News: 3rd Odi Date Ind vs Sa(चंडीगढ़): भारत ने कल के मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। गायकवाड़ एक बार फिर से कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए। साइ सुदर्शन ने एक बार फिर 62 रनों की अच्छी पारी खेली। Ind vs Sa 2nd Odi Highlight,इसके बाद कप्तान के एल राहुल ने 54 रन बनाए तो इसके बाद टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। साऊथ अफ्रीका की और से नांद्ररे वर्गर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। Read Also: Jokes: संता-बंता, पति-पत्नी के मजेदार जोक्स 212 रनों का पिछा करने उतरी अफ्रीका की टीम के ओपनर बल्लेबाज रिजा हैनरिकस और टीडी जार्जी को शुरूआत में काफी दिक्कत आई भारतीयों गेंदबाजों का सामना करने में एक दो मौके जरूर मिले, लेकिन इसके बाद हैनरिकस के 52 और जार्जी के नाबाद 119 रनों की पारी ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से जीत दिला दी। दोनों ही टीमें अब 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं। भारत की और से एक विकेट अर्शदीप सिंह और एक विकेट रिंकू सिंह ने अपने नाम किया। सीरीज का तीसरा मुकाबला फाइनल रहने वाला है और बड़ा ही जबरदस्त भी रहने वाला है। Read Also: Sofia Ansari : सोफिया अंंसारी ने वक्त बनाई ऐसी वीडियो,फैंनस हुए बेकाबू सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार 21 दिसम्बर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है। रोहित शर्मा साऊथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं।