Dainik Haryana News

Ind vs Sa 2nd Odi Live: एक बार फिर भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने, टीम इंडिया में कई बदलाव

 
Ind vs Sa 2nd Odi Live: एक बार फिर भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने, टीम इंडिया में कई बदलाव
Ind vs Sa Live Match: भारत साऊथ अफ्रीका के लिए लंबे दौरे पर निकली है। पहले 3 टी20 और इसके बाद 3 ODI फिर 2 टैस्ट मैच खेले जाने हैं। टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी तो वहीं वन-डे सीरीज में भारत 1-0 से बढ़त बना चुका है। आज दुसरा मुकाबला खेला जाएगा कुछ ही देर में। टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकते हैं Dainik Haryana News: Indai vs South Africa Live 2nd odi(नई दिल्ली): भारत और साऊथ अफ्रीका आज दुसरा मैच खेलने वाले हैं। टीम इंडिया तीनों ही फार्मेट वहां खेलने वाली है और सबसे मजेदार बात ये है कि तीनों ही फार्मेट के कप्तान अलग-अलग हैं, लगभग खिलाड़ी भी अलग हैं। जहां टी20 में सूर्य कुमार यादव कप्तानी करते दिखे तो वन-डे सीरीज में के एल राहुल ने कमान संभाली और टेस्ट मैच में रोहित शर्मा कप्तानी करते दिखने वाले हैं। टेस्ट मैच के लिए साऊथ अफ्रीका में विश्व कप वाली टीम इंडिया दिखाई देने वाली है। Read Also: Govt. Scheme : इस सरकार ने भी पुरानी योजनाओं को बंद करने का किया ऐलान, नई योजनाओं को किया जाएगा लागू जहाँ पिछले मैच में रफ्तार का जादू भारत की और से देखने को मिला था और अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट तो आवेश खान ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। एक विकेट कुलदीप यादव के नाम रहा था और वो भी आखिरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए साऊथ अफ्रीका 116 रन ही बना सका था, जिसे भारत ने 16.4 ओवर में ही हांसिल कर लिया था। अपना डेबयू मैच खेल रहे साई सुदर्शन ने पहले ही मैच में फिप्टी लगाकर टीम इंडिया को नाबद रहते हुए जीत दिला दी। टीम इंडिया ने 8 विकेट से बड़ी ही आसानी से पहले वन-डे मैच को जीत 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली । भारत के लिए आगे का सफर इतना आसान रहने वाला नहीं है। साऊथ अफ्रीका टीम कमबैक करने में माहिर है और इसका नतिजा आज का मैच बताने वाला है। आज का मैच बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है। Read Also: Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री और भूपेंद्र सिंह हूडा संदन में आमने सामने, जमकर हुई आना- कानी! जहां टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम करने उतरेगी तो वहीं साऊथ अफ्रीका सीरीज को बचाने। अफ्रीका टीम आज का मैच जीत जाती है तो तीसरा मैच बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है. एक बार फिर भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने 4.30 Live टीम इंडिया में कई बदलाव.