Dainik Haryana News

Ind vs SA 3rd T20 Highlight: SKY नो लिमिट, भारत की शानदार जीत से सीरीज बराबरी पर खत्म

 
Ind vs SA 3rd T20 Highlight: SKY नो लिमिट, भारत की शानदार जीत से सीरीज बराबरी पर खत्म
Ind vs Sa 3rd T20: कल खेला गया था भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी 20 मुकाबला। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था कप्तान SKY ने। 3 टी 20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। मैच के खत्म होते ही दोनों टीमों [ के कप्तान ट्राफी के साथ खड़े दिखाई दिए। Dainik Haryana News: India vs South Africa 3rd T20 Highlight(New Delhi): कल का मैच बड़ा ही रोमांचक रहने वाला है, हमने पहले ही कहा था। भारत की और से शुरूआत जबरदस्त रही और पहले 2 ओवर में ही 29 रन का स्कोर टीम इंडिया ने बना लिया था। इसके बाद गलत फैसले का शिकार हुए शुभमन गिल और अगली ही गेंद पर चलते बने तिलक वर्मा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव। Ind vs SA 3rd T20 Highlight, SKY ने आते ही चौके और छक्को की बारिश कर डाली। सूर्य कुमार यादव ने 56 गेदों में अपना चौथा शतक पुरा किया। यशस्वी जयसवाल ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की और से केशव महाराज ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। Read Also: Sapna Chaudhary Dance Fees : एक घंटे की इतनी फीस लेती है सपना चौधरी जान लें उनकी कमाई टीम इंडिया की और से कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 100 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 201 तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए बनाने थे 202 रन। रनों का पिछा करने उतरी अफ्रीका टीम ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और भारत के गेंदबाजो नें पिछले मैच की पिटाई का बदला इस मैच में अफ्रीका टीम को 95 पर आलआउट करके लिया। जहां पिछले मैच में स्पिन को पहली पारी में मदद् मिल रही थी तो वो बारिश के बाद खत्म हो गई थी,लेकिन कल के मैच में बारिश नहीं हुई और नतीजा आपके सामने है। भारतीय स्पिनर ने 7 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव के नाम 5 विकेट रहे और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए। Read Also: Sarkar Ki Nyi Yojana : सरकार की इस योजना के तहत 4.5 करोड़ लोगों को मिल रहा लाभ, इतने लाख रूपये का फायदा दे रही सरकार टीम इंडिया ने कल के मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लिया और 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी करते हुए खत्म किया। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। बाकी बचे 2 मैचों में से दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किया। 17 दिसंबर को 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, कप्तान होंगें के एल राहुल।