Dainik Haryana News

Ind vs Sa Live: भारत और साऊथ अफ्रीका आज खेलने वाले हैं पहला वनडे

 
Ind vs Sa Live: भारत और साऊथ अफ्रीका आज खेलने वाले हैं पहला वनडे
Ind vs Sa First Odi Live: भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है जिसमें एक मैच रद्द होने की वजह से सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। आज तीन वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएग। Dainik Haryana News: India vs South Africa live Match Today(नई दिल्ली): इस बार भी टीम इंडिया के युवा खिलाडी ही टीम में आपको नजर आने वाले हैं। कई खिलाड़ी आपको अपना डेबयू करते दिखाई देने वाले हैं। तीन वन-डे मैचों की सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत बुमराह, शमी भी वापसी करते दिखने वाले हैं। वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी के एल राहुल के हाथों में होगी। टीम इंडिया की और से इस बार ओपनर जोड़ी अलग ही नजर आ सकती है। जहां संजू सैमसन के ओपनिंग करने पर बात हो रही थी तो के एल राहुल ने इसके लिए मना करते हुए कहा है कि संजू सैमसन आपको 6 से 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। Read Also: 8 people Most searched Google 2023: 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये 8 लोग इसके चलते आपको ॠतुराज गायकवाड़ के साथ साई सुदर्शन ओपन करते नजर आ सकते हैं। इस बार इन दोनो सीरीज से ज्यादा ध्यान टेस्ट सीरीज पर बना हुआ है। टीम इंडिया सारे देशों में टेस्ट सीरीज जीत चुका है, लेकिन साऊथ अफ्रीका में सीरीज जीते 32 साल के करीब होने को आए। इस बार टीम इंडिया के पास मौका है उस शुखे को खत्म करने का। टीम इंडिया के पास बहतर गेंदबाजों की टूकडी है और बल्लेबाजी तो कहने की जरूरत ही नहीं। साऊथ अफ्रीका भी युवा टीम है, उनके लिए भी चुनौती कड़ी रहने वाली है। होम ग्राउंड का फायदा साऊथ अफ्रीका के पास हमेशा रहने वाला है। Read Also: Jokes: हंसने से सेहत अच्छी बनी रहती है फिलहाल तो आज सभी की नजरें पहले वन-डे मैच पर बनी हुई है जो टीम इंडिया के एल राहुल की कप्तानी में खेलने वाली है। भारत बनाम साऊथ अफ्रीका पहला ओडिआई मैच ठीक दोपहर 1.30 मिनट पर आप लाइव देख सकते हैं।

टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।