Dainik Haryana News

Ind vs Sa Second T20 Live: एक बार फिर युवा टीम इंडिया अफ्रीका का सामन करने के लिए तैयार

 
Ind vs Sa Second T20 Live: एक बार फिर युवा टीम इंडिया अफ्रीका का सामन करने के लिए तैयार
Ind vs Sa Live: आल फिर से टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच दुसरा टी 20 खेला जाना है। पहला टी20 बारिश की वजह से नही हो पाया था। दोनों ही टीमों को बिना खेले ही जाना पड़ा था(Ind vs Sa Second T20 Live)। Dainik Haryana News: Indai vs South Africa(नई दिल्ली): आज का मैच थोड़ी लेट शुरू होने वाला है लेकिन इस बार मौसम साफ नजर आ रहा है। पहले मैच को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। जब कई दिन पहले से पता था की जहां दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाना था वहां बारिश होने वाली है तो मैच को किसी दुसरी जगह सिफ्ट किया जाना चाहिए था। ऐसा कुछ हुआ नहीं और पहला मैच बारिश ना रूकने की वजह से रद्द करना पड़ा। आज दुसरा टी20 खेला जाना है। Read Also: New Business Idea: बिजनेस करना है तो ये करो और हर रोज कमाओं 2000 तक दोनों ही और से युवा टीमें खेलने वाली हैं। टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव की वापसी हुई है तो बल्लेबाजी में शुभमन गिल की वापसी हुई है। आज देखने होगा की किसे टीम की प्लेइंग 11 में जगह मिलने वाली है। स्पिन की बात करें तो कुलदीप यादव बाहर नजर आने वाले हैं। अश्लार पटेल आपको इस दौरे पर नजर नहीं आने वाले हैं। टी20 सीरीज के बाद वनडे औ फिर टेस्ट सीरीज होने वाली है। इसके बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ मैच खेलने वाली है। Read Also: Inflation Rate : आमजन को महंगाई का तगड़ा झटका, 5 प्रतिशत खुदरा दरों में हुई बढ़ोतरी अगले साल 2024 जून महीने में टी 20 विश्व कप होने वाला है और दोनों ही टीमें उसको लेकर तैयारी में जुटे हैं। आज इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दुसरा टी 20 मैच ठीक 8.30 पीएम पर शुरू होने वाला है।