Dainik Haryana News

IND vs WI: मैच का पहला दिन रहा भारत के नाम

 
IND vs WI: मैच का पहला दिन रहा भारत के नाम
Cricket News: IND VS WI के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मैच की पहली गेंद 12 जुलाई को 7.30 PM पर भेंकी गई। वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। Dainik Haryana News: #IND vs WI First Test(नई दिल्ली): वेस्टइंडीज की और से कप्तान बर्थवेट और चंद्रपाल ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जैसे ही आर अश्विन गेंदबाजी करने आए, अश्विन ने दोनों ही ओपनर को वापस भेज भारत को सफलता दिलाई। इसके बाद वेस्टइंडीज की और से कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं था जो मैदान पर टीक सके एक के बाद एक। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी तीतर बीतर हो गई। Read Also: Funny Jokes: 100 से भी ज्यादा चुटकलों का भंडार वेस्टइंडीज पहली पारी में 150 रन ही बना पाई। इसके बाद भारत की और से पारी की शुरुआत करने आए कप्तान रोहित शर्मा और अपना टेस्ट डेबयू कर रहे यशस्वी जयसवाल। कप्तान रोहित शर्मा और जयसवाल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले दिन का गेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए। अपना पहला डेबयू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल 40 और रोहित शर्मा 30 के स्कोर पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। जो वेस्टइंडीज टेस्ट हो यां वनडे दोनो हो फारमेट में क्रिकेट पर राज करती थी। आज उनकी ये हालत देख पुरा वेस्टइंडीज नराज होगा। Read Also: Business Idea: आपको मालामाल कर देगा ये कमाल का बिजनेस पहली बार वेस्टइंडीज टीम वर्ड कप (world cup 2023)के लिए क्वालीफाय नहीं कर पाई, जिसकी नाराजगी मैदान में साफ दिखाई दी। मैदान में बहुत कम संख्या में दर्शक नजर आए। बिल्कुल नाम मात्र ही दर्शक दिखाई दे रहे थे। भारत की स्पिन गेंदबाजी के आगे पुरी वेस्टइंडीज टीम ने घुटने टेक दिए। आर अश्विन ने अपनी 700 इंटरनैशनल विकेट पुरी करते हुए इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए तो दुसरी और रवींद्र जडेजा ने 3 और शार्दुला ठाकुर तथा मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिए। वेस्टइंडीज की और से A. Athanaze ने टीम के लिए सर्वाधिक 47 रन जोड़े इसके बाद कप्तान बर्थवेट के 20 रन हैं तो आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि टीम की हालत कैसी रही होगी। Read Also: Seema Haider Case: सीमा हैदर और पति गुलाम हैदर मीडिया में आमने सामने, क्या हुई दोनों के बीच बातचीत मैच की शुरुआत से पहले ही पिच निरीक्षकों का कहना था कि ये पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करेगी और वही पहली पारी में देखने को मिला। भारत के दो क्वालिटी स्पिनरस ने वेस्टइंडीज के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। मैच के दुसरे दिन की शुरुआत 7.30 pm पर होगी। भारत की और से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करते दिखेंगे। तो दुसरी और वेस्टइंडीज की टीम गेंदबाजी करती दिखेगी।