Dainik Haryana News

Ind vs WI 4TH T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज इस समय खेला जाएगा चौथा टी20

 
Ind vs WI 4TH T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज इस समय खेला जाएगा चौथा टी20
Ind vs WI T20 Live: तीसरा टी20 मैच जीत टीम इंडिया सीरीज में वापसी का बिगुल बजा चुकी है। पहले 2 टी20 वेस्टइंडीज के नाम रहे थे। तीसरा टी20 मैच खेलने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज छोड़ चुकी है। दोनों ही टीमें सीरीज के बचे हुए 2 मैच खेलने के लिए अमेरिका पहुंच चुकी हैं। Dainik Haryana News: Cricket Update(ब्यूरो): अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगें दोनों ही टी20। इसका सबसे बड़ा कारण है अगले साल 2024 में अमेरिका में होने वाल टी20 विश्व कप। अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मेजर लिग के बाद ये दुसरा कदम होगा। सभी देशों की टीमों के लिए इस बार का टी20 विश्व कप नया अनुभव लेकर आएगा। बात करें आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 कि तो टीम इंडिया के लिए दोनों ही मुकाबले करो यां मरो वाले रहने वाले हैं। भारत को अगर सीरीज जितनी है तो दोनों ही मुकाबले अपने नाम करने होंगे। वहीं वेस्टइंडीज को सीरीज जीतने के लिए 1 मुकाबला अपने नाम करना होगा। जब से वेस्टइंडीज का दौर शुरू हुआ है टीम इंडिया अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों को आजमाता दिखा है। Read Also: Chandrayaan 3: जहां उतरने की हिम्मत आज तक कोई नहीं कर पाया, चंद्रयान 3 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतर रचे गा इतिहास कई खिलाड़ी चोटिल हैं जिसकी वजह से टीम में जगह खाली है। कई युवा खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रहे मैचों में अपने डेवयू मैच खेल चुके है। जो इस प्रकार हैं। यशस्वी जायसवाल, ॠतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, तिलक वर्मा। वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट सीरीज को छोड़ अभी तक एक भी मैच नहीं खेले। लगातार युवाओं को ही मौका दिया जा रहा है। इसका कारण है आगे होने वाला Odi World Cup 2023 और एशिया कप 2023। के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, ॠषभ पंत के चौटिल होने की वजह से उनके खेलने यां ना खेलने पर सवाल उठे हुए हैं। जिसके चलते टीम इंडिया पहले से ही अपनी तैयारी में लगी है ताकि मुश्किल समय में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। Read Also: Haryana : अंबाला वासियों को मोदी सरकार ने दी दो खुशखबरी, जानें सरकार का फैसला चाहे ओपनिंग हो यां फिर मीडल आर्डर हर जगह बल्लेबाजों को आजमाया जा रहा है। के एल राहुल, श्रेयस अय्यर और लंबे समय से चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे टीम इंडिया की गेंदबाजी की धार जसप्रित बुमराह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन ॠषभ पंत को लेकर अभी भी मामला उलझा है वो फिट हो पाएंगे यां नहीं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज 4th टी20 रात 8 बजे अमेरिका में खेला जाएगा।