Dainik Haryana News

Ind vs WI 5th T20 2023: कप्तान हार्दिक पांड्या की गलती से फिर डूबी भारत की लुटिया!

 
Ind vs WI 5th T20 2023: कप्तान हार्दिक पांड्या की गलती से फिर डूबी भारत की लुटिया!
India vs West Indies: कल खेला गया भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का 5 वां टी20 फाइनल मैच। इससे पहले दोनो ही टीमें सीरीज में 2-2 से बराबर चल रही थी। एक बार फिर सामने आई कमजोर कप्तानी की झलक। पिछले दो मैच जो भारत जीता है वो चेस करते हुए जीता है। Dainik Haryana News: Ind vs WI 5th T20 Highlights(ब्यूरो): भारत के खिलाड़ियों को चेस करना पसंद है तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क्यों किया। टीम इंडिया रनों का पिछा करते हुए अच्छे मैच जीत रही थी तो फिर एक्सपेरिमेंट करने की क्या जरूरत थी। नतीजा मैच और सीरीज दोनों को गंवाकर चुकाना पड़ा । भारत की बल्लेबाजी एक बार फिर से कमजोर पड़ती नजर आई। ओपन जोड़ी जिसने चौथा मैच जीताया था वो कल के मैच में कुछ खास नहीं कर पाई और 5 और 9 रन बनाकर चलते बने। हालांकि शुभमन गिल का डिसीजन गलत था, वो रिव्यू लेते तो बच जाते। Read Also: Aaj ka Rashifal : आज भोलेनाथ इन राशि वाले जातकों की करने वाले हैं मौज इसके बाद सुर्य कुमार यादव ने टीम का संकटमोचन बनकर टीम को सहारा दिया 45 गेंदों में 61 रन बनाए। इनके इलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। अक्षर पटेल ने दो से 3 अच्छे शाट लगाकर टीम के स्कोर को सम्मानजनक तक पहुंचा दिया। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पिछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का एक विकेट जल्दी चला गया। लेकिन इसके बाद निकोलस पूर्ण और ब्रेडन किंग ने वेस्टइंडीज को 12 गेंदों के रहते जीत दिला दी। वेस्टइंडीज ने इस मैच को 2 ओवर के रहते 8 विकेट से जीत लिया और सीरीज को भी 3-2 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में एक बात और रही जो सबसे खास रही वो थी अंपायरिंग। सभी मैचों में साधारण सी अंपायरिंग देखने को मिली है। Read Also: Rahul Ghandi vs PM Narendra Modi: सोशल मीडिया की जंग में कौन है आगे, राहुल गांधी यां पीएम नरेंद्र मोदी अब बात करते हैं हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर दुसरे टी20 मैच में भी यजुर्वेद चहल और अक्षर पटेल से गेंदबाजी ना कराकर टीम को खमियाजा भूगतन पड़ा था। एक बार फिर से सीरीज के पांचवें मैच में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेकर मैच गंवा दिया। सवाल इस बात पर उठता है जब आप पहले दो मैच रनों का पिछा करते हुए जीते हैं तो आपको पहले बल्लेबाजी करने की जरूरत ही क्या है। फिलहाल भारत का वेस्टइंडीज दौरा कल के मैच के साथ खत्म हो चुका है। भारत ने इस दौरे में 2-1 से बढ़त बनाई। 2 सीरीज भारत ने जीती एक जीती वेस्टइंडीज ने। अब भारत खेलने वाला है आयरलैंड के साथ 3 टी20 मैच।