Dainik Haryana News

Ind vs WI First Odi 2023: वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत का अलग ही खेल देखने को मिला

 
Ind vs WI First Odi 2023: वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत का अलग ही खेल देखने को मिला
Ind vs WI: भारत की और से गेंदबाजी अच्छी देखने को मिली पुरी वेस्टइंडीज टीम भारत के 2 बांए हाथ के स्पिन गेंदबाजों के आगे घुटने टेकती नजर आई। कुलदीप यादव 4 और रवींद्र जडेजा 3 विकेट लिए। दोनों की जोड़ी ने 7 विकेट चटकाएं जिसके बदौलत वेस्टइंडीज 114 रन पर ही आल आउट हो गई, Dainik Haryana News: #Ind vs WI First One Day Match(ब्यूरो): डेवयू मैच खेल रहे मुकेश कुमार ने भी अपने करियर का पहला वन-डे विकेट लिया। मुकेश कुमार की और से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। लेकिन मजा तो तब आया जब रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने ही नहीं आए और ईशान किशन और सुभमन गिल को भेज दिया। यहां तक तो ठीक था। पिछले कुछ मैचों से अपनी फार्म की तलाश कर रहे शुभमन गिल इस बार भी 7 रन ही बना सके। लेकिन आगे तो और भी मजा आने वाला था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुर्य कुमार यादव। Read Also: Eng vs Aus 5th Test: पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की खराब शुरुआत सुर्य ने अच्छे शाट लगाए लेकिन वो 19 ही बना पाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए। जडेजा आउट हुए तो पांड्या आए। चलो पांड्या तो इस नंबर पर बनते हैं, लेकिन पांड्या के रन आउट होने के बाद शार्दुला ठाकुर क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। देखने वालों को लगने लगा की रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम से बाहर तो नहीं निकाल दिया कहीं। लेकिन शार्दुला ठाकुर के आउट होने के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए आए। ऐसा लग रहा था मानों टीम इंडिया बच्चों के साथ खेल रही है और अपनी बल्लेबाजी को चैक कर रही है। Read Also: Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट भारत ने 5 विकेट तो गंवा दिए लेकिन वो वेस्टइंडीज की टीम के साथ खिलवाड़ सा करते नजर आए। ईशान किशन ने 52 रन की अच्छी पारी खेली। टीम इंडिया ने इस मैच को 23 वें ओवर में ही 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट मैच की तरह वनडे में भी अपने करियर की शुरुआत करती दिखी। ऐसा लग रहा है मानों वेस्टइंडीज से क्रिकेट धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर चल पड़ा है।