Dainik Haryana News

Ind vs WI Live: दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की वापसी

 
Ind vs WI Live: दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की वापसी
Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की सीरीज का दुसरा टेस्ट चल रहा है। मैच के तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन बारिश ने दखल दी लेकिन मैच जल्दी ही शुरू हो गया। पहला मैच दोनों टीमों के बीच ऐसा रहा मानो हुआ ही नहीं हो। Dainik Haryana News: #Ind vs WI Second Test(ब्यूरो): लेकिन दुसरे मैच में भारत ने 438 का स्कोर खड़ा किया तो जवाब में उतरी वेस्टइंडीज(West Indies Team) की शुरुआत भी अच्छी रही। कप्तान बर्थवेट ने अच्छी पारी खेली और टीम के लिए 75 रन बनाए। इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने टीम के लिए छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। Read Also: Eng Vs Aus Live: बारिश ने दिया आस्ट्रेलिया का साथ पहले टेस्ट की तरह नहीं लगा कि मानों वेस्टइंडीज के बच्चे खेल रहे हो। मैच के 2 दिन अभी बच्चे हुए हैं। वेस्टइंडीज की टीम इस बार अच्छी स्थिति में दिखाई दी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज 229 पर 5 है। वेस्टइंडीज की और से जैशन होल्डर 11* और एलिक एथेनजे 37* पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। Read Also: Central Govt. : केंद्र सरकार ने गांव के किसानों को दी बड़ी सौगात! खुशी से झूम उठे किसान आज मैच का चौथा दिन 7.30 pm पर शुरू होगा। मैच के दो दिन बचे हैं दो ही नतीजे मैच के निकलने वाले हैं अगर वेस्टइंडीज ऐसे ही अच्छी बल्लेबाजी करता है तो मैच ड्रा होगा। नहीं तो टीम इंडिया(Team India)  सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लेगी।