Ind vs WI Second Test: कल वेस्टइंडीज उतर सकता है अपनी पई टीम के साथ
Jul 19, 2023, 11:33 IST
Cricket News: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बिल्कुल फिका रहा। इस मैच को देखने वालों ने कहा की मैच एक तरफा ही रहा और ये बात उही भी थी। Dainik Haryana News: #Ind vs WI(ब्यूरो): टीम इंडिया के आगे वेस्टइंडीज ऐसी लग रही थी मानों बच्चों से खेल रही हो। टीम इंडिया 100 से भी ज्यादा रन और एक पारी से मैच अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई। आर अश्विन के कहर का सामना वेस्टइंडीज के लिए मुश्किल हो रहा था। आर अश्विन ने दोनों पारियों में 12 विकेट लिए। Read Also: Eng vs Aus Fourth Test: इंग्लैंड के लिए चौथा करो या मरो वाला कल सीरीज का दुसरा टेस्ट मैच 7.30PM पर शुरू होने वाला हैै। ऐसा बताया जा रहा है कि पुरी की पुरी वेस्टइंडीज में बदलाव हो सकती है। 5 से 6 खिलाड़ी हो सकता है, वेस्टइंडीज की टीम में नए दिख जाए। लेकिन टीम इंडिया में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। जिस प्रकार वेस्टइंडीज की पिचों पर स्पिन गेंदबाजी चल रही है, शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल टीम में खेलते दिख सकते हैं। दो टेस्ट के बाद 3 वनडे और 5 टी20 मैच और देखने को मिलने वाले हैं। Read Also: Rain Alert : इन इलाकों में 5 दिन भयंकर बारिश का अलर्ट जारी