Dainik Haryana News

Ind Vs WI: कल से शुरू होने जा रही भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज इन खिलाड़ियों को मिला मौका

 
Ind Vs WI: कल से शुरू होने जा रही भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज इन खिलाड़ियों को मिला मौका
Cricket News: WTC के फाइन के बाद टीम इंडिया एक लंबे रेस्ट के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ कई मैच खेलने वाली है। इसकी शुरुआत कल 12 जुलाई से होने वाली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 12 जुलाई से शुरू होगा। जैसे ही टेस्ट सीरीज खत्म होगी तीन मैचों की वन-डे सीरीज का आगाज होगा। Dainik Haryana News: #India Tour of  west indies(नई दिल्ली): इसके तुरंत बाद ही दोनों टीमों के बीच 5 टी20 खेले जाने हैं। भारत का वेस्टइंडीज के साथ दौरा लंबा रहने वाला है। आगे आने वाले वर्ड कप के लिए ये सीरीज बहुत अहम रहने वाली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज का आगाज करने वाली है। लेकिन एक और 20 साल तक क्रिकेट पर राज करने वाली वेस्टइंडीज टीम अब लो लेवल पर जा चुकी है। उनको वर्ड कप के लिए क्वालीफायर करने के लिए अब आयरलैंड, नीदरलैंड के साथ खेलना पड़ रहा है। लगातार 29 सीरीज जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम की हालत अब खराब होती जा रही है। वेस्टइंडीज ने साल 1975 से 1995 तक क्रिकेट पर राज किया है। Read Also: Urfi Javed: पानी में आग लगा दी उर्फी के इस नए लुक ने लेकिन बिते कुछ सालों से टीम लगातार बैकफुट पर जा रही है। लेकिन टीम इंडिया के लिए तैयारी करने का ये अच्छा मौका है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की जीत एक तरफा बताई जा रही है। इस बार का वर्ड कप भारत में होने जा रहा है और टीम इंडिया इसकी सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है। सीरीज के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी

टीम इंडिया(Team India)

भारत की टेस्ट टीम में 3 नए चेहरे हैं - यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार,( Yashasvi Jaiswal, Ruturaj Gaikwad and Mukesh Kumar). बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान) , शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ विकेटकीपर:  केएस भरत, ईशान किशन ऑलराउंडर:  रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल गेंदबाज:  मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार।(Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Ajinkya Rahane, Yashasvi Jaiswal, Ruturaj GaikwadWicketkeepers: KS Bharat, Ishan KishanAll-rounders: Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Akshar PatelBowlers: Mohammad Siraj, Jaydev Unadkat, Shardul Thakur, Navdeep Saini, Mukesh Kumar.) Read Also: Haryana News: करनाल में यमुना का कहर, गांव में खड़ा 10 फिट तक पानी

वेस्टइंडीज टीम(west indies team)

बल्लेबाज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान) , जर्मेन ब्लैकवुड (वीसी), एलिक अथानाज़े, टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंज़ी विकेटकीपर:  जोशुआ दा सिल्वा ऑलराउंडर:  रहकीम कॉर्नवाल, रेमन रीफ़र गेंदबाज:  शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, जोमेल वारिकन, केमार रोच।(Kraigg Brathwaite (C), Jermaine Blackwood (VC), Alyque Athanazhe, Tagenarin Chanderpaul, Kirk McKenzieWicketkeeper: Joshua Da SilvaAll-rounders: Rahkeem Cornwall, Ramon ReiferBowlers: Shannon Gabriel, Jason Holder, Alzarri Joseph, Jomel Warrican, Kemar Roach.)