India and West Indies : भारत और वेस्टइंडीज के बीच अंतिम दिन का खेल बाकी
Jul 24, 2023, 09:53 IST
Cricket News : भारत के बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच को टी 20 बना दिया। कप्तान रोहित शर्मा को पता था कि समय कम है। भारत ने चौथे दिन दुसरे सेशन में ही 181 के स्कोर पर पारी को डिक्लेयर कर दिया। वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा। Dainik Haryana News :India and West Indies(नई दिल्ली): भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दुसरा मैच खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए। इसके बाद वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 255 रन बनाए। भारत के पास 183 रनों की बढ़त बची थी, जिसके साथ भारत ने आगे खेलना शुरू किया। READ ALSO :Tomato Price : इस दिन से 30 रूपये किलो मिलेगा टमाटर! इसके बाद भारत के बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच को टी 20 बना दिया। कप्तान रोहित शर्मा को पता था कि समय कम है। भारत ने चौथे दिन दुसरे सेशन में ही 181 के स्कोर पर पारी को डिक्लेयर कर दिया। वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा। READ MORE :Bihar News: माता के मंदिर के सामने मुहर्रम का झंडा लगाने पर माता के मंदिर के सामने मुहर्रम का झंडा लगाने पर दो गुट आमने-सामने इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज 76 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा चुका है। वेस्टइंडीज को मैच बचाने के लिए पुरे दिन बल्लेबाजी करनी पड़ेगी। भारत को मैच जीतने के लिए 8 विकेट की दरकार है और पांचवे दिन का खेल बचा हुआ है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच और 5 टी20 खेले जाने हैं।