Dainik Haryana News

India vs Australia Live Today: आज होंगें भारत और आस्ट्रेलिया आमने-सामने, विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज

 
India vs Australia Live Today: आज होंगें भारत और आस्ट्रेलिया आमने-सामने, विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज
India vs Australia Match Today: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन वन-डे मैचों की सीरीज खेली जानी है। दोनों ही टीमें विश्व कप से पहले अपनी आखिरी सीरीज खेलने जा रही है। दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज बड़ी ही अहम रहने वाली है। आस्ट्रेलिया और भारत (India)दोनों ही टीमें लगातार क्रिकेट खेलकर आई है। आस्ट्रेलिया (Australia) साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलकर आया है तो भारत एशिया कप जीतकर आया है। Dainik Haryana News: India vs Australia(चंडीगढ़): भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज दोपहर 1.30 पर शुरू हो जाएगा। आस्ट्रेलिया के लिए मौका है कि इस बार होने वाले विश्व कप 2023 के लिए अच्छी तैयारी कर सके। इस बार का विश्व कप 2023 भारत में होने वाला है, तो इस हिसाब से आस्ट्रेलिया (Australia) के लिए अच्छा मौका है अपनी टीम को परखने का। दूसरी और भारत के पास मौका है अपने बेंच को टेस्ट करने का। भारत की कप्तानी इस सीरीज में के एल राहुल के हाथ में है। पहले दो मैच के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या को आरम दिया गया है। पहले 2 मैच में कई खिलाड़ियों का टेस्ट टीम इंडिया करने वाली है। कुछ इस प्रकार रहने वाली हैं इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमें।

टीम इंडिया (Team India)

के एल राहुल कप्तान, KL Rahul captain, सूर्य कुमार यादव, Surya Kumar Yadav, तिलक वर्मा, Tilak Verma, शुभमन गिल, Shubhman Gill, ईशान किशन, Ishaan Kishan, ॠतुराज गायकवाड़, Rituraj Gaikwad, रवीन्द्र जडेजा, Ravindra Jadeja, आर अश्विन, R Ashwin, रोहित शर्मा, Rohit Sharma, विराट कोहली, Virat Kohli,  हार्दिक पांड्या,Hardik Pandya, कुलदीप यादव, Kuldeep Yadav,    अक्षर पटेल,Akshar Patel, जसप्रित बुमराह,Jasprit Bumrah, मोहम्मद शमी,Mohammed Shami, मोहम्मद सिराज,Mohammad Siraj, प्रसिद्ध Krisna.Famous Krishna.

आस्ट्रेलिया टीम(Team Australia)

पैट कमिंश कप्तान, डेविड वार्नर, मार्कस लाबूसेन, मार्कस स्टायनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलकस कैरी, जास हैजलवूड, कैमरून ग्रीन, मिचल मार्श, मिचल स्टार्क, शीन एबाट, एडम जांपा, नेथल एलिस, ट्रेविस हैड.
Pat Cumminsh Captain,
David Warner,
Marcus Labussen,
Marcus Stynis,
Glen Maxwell,
alcus cary,
Jace Hazlewood,
cameron green,
Mitchell Marsh,
Mitchell Starc,
sheen abbott,
Adam Zampa,
Nathan Ellis,
Travis Head.