Dainik Haryana News

India vs Australia World Cup 2023 Match: एक बार फिर दिखा किंग का जादू, साथ दिया के एल राहुल ने

 
India vs Australia World Cup 2023 Match: एक बार फिर दिखा किंग का जादू, साथ दिया के एल राहुल ने
Ind vs Aus Match Highlight: कल का मैच बड़ा ही जबरदस्त रहा(India vs Australia World Cup 2023 Match)। मैच में पहली पारी में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। भारत की स्पिन की तिकड़ी ने कमाल कर दिखाया और पुरी की पुरी आस्ट्रेलिया टीम को 200 के नीचे ही सीमटा दिया। हालांकि चेन्नई की इस पिच में 240 या इससे ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है, लेकिन आस्ट्रेलिया वहां तक पहुंच नहीं पाया। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Today Match(नई दिल्ली): आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई में गर्मी ज्यादा होने की वजह से ये फैसला ठिक भी था, लेकिन इस फैसले को गलत साबित किया भारतीय गेंदबाजों ने। आस्ट्रेलिया की और से पारी की शुरुआत करने आए डेविड वार्नर और मिचल मार्श। जसप्रित बुमराह ने मार्श को बिना खाता खोले ही चलता किया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और वार्नर ने अच्छी साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ा कुलदीप यादव ने 41 रन बनाने वाले वार्नर का विकेट लेकर। इसके बाद कोई मैदान पर टीक नहीं पाया। मारसेन लाबूसेन 27, स्टीव स्मिथ 46, मैक्सवेल 15, एलकस कैरी 0, कैमरून ग्रीन 8,। Read Also: 46 हजार वाला Samsung का फोन मिल रहा महज 15 हजार में, आज ही उठा लें मौका भारत की और स्पिन गेंदबाजी का दबदबा देखने को मिला।मिचल स्टार्क की 28 रनों की पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया 199 तक पहुंच गया। आस्ट्रेलिया की और किसी भी बल्लेबाज ने कल के मैच में 50 रन नहीं बनाए।आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए 200 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की और से कुलदीप यादव ने 2 विकेट, रवींद्र जडेजा 3 आर अश्विन1 जसप्रित बुमराह 2 विकेट, चटकाए. 200 के लक्ष्य का पिछा करने ऊतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही और पहली बार ऐसा है कि भारत के पहले 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आऊट हो गए। इसके बाद मैदान पर आए चैस मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli)और उनका साथ दिया के एल राहुल ने। 12 रन के स्कोर पर कोहली का कैच छोड़ा मिचल मार्श ने। बस फिर मैच ही छोड़ दिया। कोहली और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की। विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन वो अपना काम कर चुके थे। Read Also: Rape Case : 400 किलोमीटर तक पैदल क्यों चला 3 साल की बच्ची से रेप करने वाला दरींदा के एल राहुल (KL Rahul)ने नाबाद 97* रनों की पारी खेली। भारत ने 8 ओवर रहते 6 विकेट से मैच को जीत लिया। जहां 2 रनों पर 3 आऊट थे, अंत तक 4 ही आऊट हुए। ये कमाल कर दिखाया विराट कोहली और के एल राहुल की जोड़ी ने। भारत ने विश्व कप की शुरूआत जीत से की। आस्ट्रेलिया की और से जास हैजलवूड ने 3 विकेट लिए और एक विकेट मिचल स्टार्क के नाम रहा। भारत का अगला मैच 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान के साथ होगा।