Dainik Haryana News

India vs Australia: कल दिखेगा Ind vs Aus का दम, टीम इंडिया में इस धुरंधर की वापसी से कांपा आस्ट्रेलिया

 
India vs Australia: कल दिखेगा Ind vs Aus का दम, टीम इंडिया में इस धुरंधर की वापसी से कांपा आस्ट्रेलिया
Ind vs Aus Live: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप से पहले ये आखिरी सीरीज होगी। दोनों ही टीमों के लिए विश्व कप के लिहाज से तैयारी के लिए ये बड़ा ही अच्छा मौका है। विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ आपको टीम इंडिया में कई खिलाड़ी नए पहले 2 मैचों में देखने को मिलने वाली है। Dainik Haryana News: Ind vs Aus Match 2023( नई दिल्ली): इस बार के विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत करने वाला है। भारत के 12 बड़े शहरों में विश्व कप के मैच खेले जाएंगें। इन शहरों में पहले से ही होटलस की बुकिंग हो चुकी है। 5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरूआत होने जा रही है। इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 वन-डे मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका आगाज कल से होगा। भारत और आस्ट्रेलिया (India vs Australia)के बीच कल पहला मैच 1.30 PM पर शुरू होगा। Read Also: Indian Railway : सीट के लिए ट्रेन में नहीं करनी होगी मारामारी, ऐसे मिलेगी कफंर्म टिकट आस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) पहले 2 मैच के एल राहुल कप्तान, ईशान किशन, शुभमन गिल ॠतुराज गायकवाड़, आर अश्विन रवींद्र जडेजा वाशिंगटन सुंदर तिलक वर्मा सूर्य कुमार यादव श्रेयस अय्यर जसप्रित बुमराह मोहम्मद सिराज मोहम्मद शमी शार्दुला ठाकुर प्रसिद्ध करिषणा,, तीसरे मैच में वापसी होगी, कुलदीप यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल की। Read Also: India and Canada Dispute: भारत और कनाडा विवाद, घटा कुछ ऐसा माफी मांगते रह गए जस्टिन ट्रूडो!

आस्ट्रेलिया टीम(Australia Team)

डेविड वार्नर स्टीव स्मिथ कैमरून ग्रीन ग्लेन मैक्सवेल मार्कस लाबूसेन मट शार्ट मार्कस स्टायनिस जास इगनस जास हैजलवूड एडम जांपा मिचल मार्श मिचल स्टार्क तनवीर सांघा पैट कमिंश नेथन एलिस सीन एबट सपनसर जानसन एलेक्स कैरी