Dainik Haryana News

India vs Bangladesh: हार के बाद भी भारत एशिया कप 2023 के फाइनल मे पहुंचा

 
India vs Bangladesh: हार के बाद भी भारत एशिया कप 2023 के फाइनल मे पहुंचा
India vs Bangladesh Highlight: कल भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का सुपर 4 का मुकाबला खेला जो बचता था। भारत को तीन जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा। हारने के बाद भी भारत एशिया कप 2023 का फाइनल खेलनी वाली है श्रीलंका के साथ। Dainik Haryana News: Asia Cup 2023 Final(नई दिल्ली): भारत और बांग्लादेश के बीच कल का मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त रहा। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रन बनाए। शुरुआत बांग्लादेश की कुछ अच्छी नहीं रही लेकिन अंत बहुत अच्छा रहा। टीम इंडिया में 5 बदलाव देखने को मिले। विराट कोहली, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रित बुमराह और मोहम्मद सिराज इस मैच मेंबैंच पर बैठे थे। टीम इंडिया के लिए कल का मैच यूं समझ लिजिए आगे आने वाले विश्व कप 2023 की तैयारी था। टीम में सुर्यकुमार यादव, डेबयू बाय तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी, शार्दुला ठाकुर, प्रसिद्ध Krisna को टीम में जगह मिली। गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन सुर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा कुछ खास नहीं कर पाए। Read Also: Weather update: 16 से 18 सितम्बर तक हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है बारिश तिलक वर्मा तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 293 रनों का पिछा करने उतरा भारत ने अपना पहला विकेट 0 पर ही गंवा दिया। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही चलते बने। टीम के लिए खास बात ये रही के शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया। शुभमन गिल टीम को जीत के नजदीक ले गए, लेकिन बड़ा शाट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद सब कुछ दारोमदार अक्षर पटेल के हाथ में था। अक्षर पटेल ने अच्छे शाट लगाते हुए टीम इंडिया को जीत के बेहद नजदीक लाकर खड़ा कर दिया। 12 गेंदों में 17 रनों की दरकार थी और 3 विकेट भी हाथ में थे। अक्षर पटेल भी 38 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद 49 वां ओवर लेकर आए मुसतफिजुर रहमान ने पहले शार्दुला ठाकुर और फिर अक्षर पटेल का विकेट लेकर बांग्लादेश की जीत का रास्ता पक्का कर दिया। आखिरी ओवर में 12 रन की दरकार थी। मोहम्मद शमी ने एक अच्छा चौका जरूर लगाया, लेकिन डबल के चक्कर में वो रन आउट हो गए। Read Also: Chanakya Niti: चाणक्य नीति कहती है, ये गलतियां करने वाले रहते हैं हमेशा कंगाल बांग्लादेश ने इस मैच को 6 रनों से जीत लिया। बांग्लादे जीत बड़ा खुश नजर आया। एशिया कप में शुरूआत हुई थी हार के साथ और अंत किया जीत के साथ। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए बांग्लादेश की और से बड़ा अच्छा संकेत है। 17 सितम्बर को आपको देखने को मिलेगा एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच।