Dainik Haryana News

India vs Ireland: 18 तारीख से आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, दो दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी

 
India vs Ireland:  18 तारीख से आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, दो दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी
India Team: वेस्टइंडीज दौरे के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड़ के साथ 3 टी20 की सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है। इस सीरीज में दो खिलाड़ियों की वापसी हुई है जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। दौरे के लिए 17सदस्य टीम का चयन हो चुका है। Dainik Haryana News: India vs Ireland T20 Match(ब्यूरो): आयरलैंड़ दौरे पर आपको विकट किपर बल्लेबाज ईशान किशन इस टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले उनको आराम दिया गया है। टीम इंडिया में लंबे समय से चौट से झूझ रहे टीम इंडिया की गेंदबाजी की धार जसप्रित बुमराह की टीम में वापसी हुई है। उम्मीद है की बुमराह आगे आने वाले एशिया कप के लिए भी पुरी तरह फिट रहें और टीम इंडिया का हिस्सा बने रहें। इस दौरे में एक और बड़े खिलाड़ी की वापसी हुई है वो हैं श्रेयस अय्यर की। Read Also:Chandrayaan 3 Today Update: चंद्रयान 3 चांद के और भी करीब, आज पहुचा पांचवे ऑर्बिट में  श्रेयस अय्यर चोट के चलते आईपीएल से भी बाहर रहे थे। इसके बाद से अब उनकी टीम में वापसी हुई है। टीम इंडिया के लिए ये बड़ी ही राहत की बात है। मिडल आर्डर जो लंबे समय से टीम इंडिया के लिए परेशानी बना हुआ है उसका श्रेयस अय्यर पुरा करेंगें। टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 से पहले दो और दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी की राह देख रहा है। वो दो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि के एल राहुल और ऋषब पंत हैं। वेस्टइंडीज दौरे से ही टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। कई खिलाड़ी अपना डेब्यू मैच भी खेलते नजर आए है। एक बार फिर से आयरलैंड के साथ टीम इंडिया की युवा टुकडी लड़ती दिखाई देने वाली है। आयरलैंड के साथ 3 टी20 मैच खेले जाने हैं। Read Also: Toll Tax News : हरियाणा से हटाए जा रहे ये टोल प्लाजा, चेक करें अपने गांव और शहर का नाम पहला टी20 18 अगस्त को खेला जाना है उसके बाद 20 को और फिर 23 को सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज और फिर वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है। इसक लिए टीम इंडिया का हर एक खिलाड़ी पसीना बहाता नजर आया है।

आयरलैंड के लिए टीम इंडिया का चयन

जसप्रित बुमराह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल,संजु सैमशन, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पांडया, श्रेयर अय्यर, रिंकु सिंह, तिलक वर्मा( Jasprit Bumrah, Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Sanju Samson, Yajuvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Akshar Patel, Umran Malik, Arshdeep Singh, Rituraj Gaikwad, Hardik Pandya, Shreyar Iyer, Rinku Singh, Tilak Verma. )।