India vs Nepal Live: भारत के लिए आज का मैच जीतना जरूरी, इस गेंदबाज की वापसी से टीम को मिलेगी मजबूती
Sep 4, 2023, 08:47 IST
India vs Nepal Match Today: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिला, भारत को एशिया कप में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना जरूरी। इस खिलाड़ी की वापसी से टीम को मिलेगी मजबूती। Dainik Haryana News: Asia Cup 2023 Match(चंडीगढ़): आज खेला जाएगा एशिया कप का छठा मुकाबला भारत और नेपाल के बीच। भारत के लिए आज का मैच जीतना जरूरी, अगर हारे तो होगी घर वापसी। भारत में टीम में एक आध बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 2 सितम्बर को खेले गए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में भारत का टाप आर्डर पुरी तरह से फ्लाप रहा था। कुल 66 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुका था भारत। इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने टीम की नईया को पार लगाया। ईशान किशन के 82 तो हार्दिक पांड्या के 87 रनों ने टीम इंडिया के स्कोर को 266 रनों तक पहुंचा दिया था। मैच की दुश्मन बनी बारिश ने दूसरी पारी का खेल होने ही नहीं दिया और मैच रद्द हो गया। Read Also: Vikram Lander Sleeping Mood: सोने से पहले विक्रम लैंडर ने दी अहम जानकारी, 14 दिन तक करेगा चांद की गोद में आराम आज भारत और नेपाल का मुकाबला खेला जाएगा, जहां दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला जीतना जरूरी है। जो भी टीम मुकाबला हारेगी वो बाहर होगी। इसके बाद कल 5 सितम्बर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ग्रूपस का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद दोनों ही ग्रूप से 2-2 टीमें निकलकर आएंगी और आपस में मुकाबले शुरू होंगें। भारत और पाकिस्तान आपको एक बार फिर से 10 सितम्बर को आमने सामने नजर आ सकते हैं। 16 सितम्बर को खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल मुकाबला। यदि भारत फाइनल में जाता है तो मैच खेला जाएगा श्रीलंका यदि नहीं जाता तो फाइनल होगा पाकिस्तान में। आज भारत और नेपाल का मुकाबला आपको देखने को मिलेगा, भारतीय समय अनुसार लाइव 2 बजे। Read Also: Bangladesh vs Afghanistan: अफगानिस्तान को करारी हार, इस खिलाड़ी ने डूबाई लुटिया! आज टीम इंडिया में शार्दुला ठाकुर की जगह देखने को मिल सकते हैं मोहम्मद शमी। के एल राहुल चोट के चलते एशिया कप के पहले 2 मुकाबलों से बाहर। सुपर 4 रहने वाला है बड़ा ही जबरदस्त। टीम इंडिया प्लेइंग 11 रोहित शर्मा कप्तान विराट कोहली शुभमन गिल श्रेयस अय्यर हार्दिक पांड्या ईशान किशन रवींद्र जडेजा जसप्रित बुमराह मोहम्मद सिराज मोहम्मद शमी कुलदीप यादव एशिया कप के सभी मुकाबला आप Hot Star + Disney पर देख सकते हैं बिलकुल फ्री। सभी मुकाबले खेले जाएंगें शाम 3 बजे। एशिया कप से जुड़ी हर एक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ।