India vs Pakistan: बारिश नहीं इस वजह से हुआ भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द
Sep 3, 2023, 09:27 IST
Ind vs Pak Match Highlight: भारत और पाकिस्तान के जिस मुकाबले का इंतजार सभी बड़े ही दिनों से कर रहे थे, एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कल खेला गया, लेकिन कुछ खास रहा नहीं, जिस प्रकार के एक्शन की उम्मीद थी वो देखने को नहीं मिला। दो बार बारिश बनी दुश्मन फिर एक और बड़ी वजह रही मैच का रद्द होने की। Dainik Haryana News: Ind vs Pak Match in Asia Cup 2023(चंडीगढ): भारत और पाकिस्तान के बीच कल के मुकाबले में टास जीता भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान को पहले ही पता था कि बारिश होगी जरूर, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उसे ही चुना जिसमें वो सबसे बेहतर है। भारत की और से पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल। चौथे ओवर में ही बारिश ने दखल दिया जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ा। इसका फायदा हुआ पाकिस्तान के गेंदबाजों को, अच्छा खेल रहे रोहित शर्मा दोबारा खेल शुरू होते ही आऊट हो गए। Read Also:Viral Photo : जानवरों की तरह 4 पैरों पर क्यों चलता है ये परिवार, वजह जान हैरान हुए लोग इसके बाद विराट कोहली भी 4 रन बनाकर दुर्भाग्य का शिकार हुए। टीम इंडिया के पहले 4 बल्लेबाज बड़े ही 50 के स्कोर तक ही वापस लौट चुके थे। अब क्रीज पर थी भारत की आखरी जोड़ी, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या। दोनों के ऊपर पुरा दारोमदार टिका था। दोनों ही उम्मीद पर खरे और और टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। 4 विकेट जाने से जो दबाव टीम इंडिया पर बना था वो अब धीरे-धीरे पाकिस्तान की और जाने लगा। इस बीच ईशान किशन ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 50 रन पुरे किए। अब टीम इंडिया पटरी पर आ चुकी थी। ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की जोड़ी जम चुकी थी और टीम को संकट मोचन बनकर उभारने में लगी थी। Read Also: Beautiful House From Waste Materials : बेकार पड़े सामान से बना डाला इतना खूबसूरत घर, हर कोई चाहता है रहना ईशान किशन 82 पर बल्लेबाजी कर रहे थे कि बड़ा शाट लगाने के चक्कर में हैरिस राफ की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या का साथ देने आए रवींद्र जडेजा। टीम इंडिया का स्कोर 43 ओवर में 242 रन पहुंच चुका था। जब लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से 300 की और बढ़ रही है, तो शाहीन शाह अफरीदी की दो गेंदों पर दो विकेट जाने से टीम इंडिया फिर से संकट में आ चुकी थी, पहले 87 पर हार्दिक पांड्या और फिर 14 रन बनाकर रवींद्र जडेजा आउट हो गए। इसके बाद शार्दुला ठाकुर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर नशीम शाह का शिकार हुए। कुलदीप यादव भी उसी ओवर में चलते बने। लेकिन बुमराह के 16 रनों ने टीम इंडिया के स्कोर को 266 तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को शुरुआती झटके देकर टीम इंडिया को दबाव में जरूर डाला था, लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने 267 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा। दर्शक बड़े ही उत्साह के साथ मैच का आनंद ले रहे थे। Read Also: Beautiful House From Waste Materials : बेकार पड़े सामान से बना डाला इतना खूबसूरत घर, हर कोई चाहता है रहना जैसे ही पहली पारी समाप्त हुई, बारिश ने तीसरी बार फिर से दस्तक दी और इस बार रूकने का नाम ही नहीं लिया। बारिश देर रात तक होती रही। DLS मेथड लगाकर पाकिस्तान को कम ओवर में खेलने का मौका मिल सकता था, लेकिन जैसी ही बारिश रूकने के बाद प्लेयर मैदान में आए, बादल फिर से बरसने लगे और मैच रद्द हो गया। दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिया गया। दर्शक निराश होकर घर लौटते दिखे।