Dainik Haryana News

India vs Pakistan Live: आज खेला जाएगा एशिया कप का सुपर मुकाबला, दोनों ही टीमों में हुई है दिग्गजों की वापसी

 
India vs Pakistan Live: आज खेला जाएगा एशिया कप का सुपर मुकाबला, दोनों ही टीमों में हुई है दिग्गजों की वापसी
Ind vs Pak: आज भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने -सामने आने वाले हैं। एशिया कप 2023 के ग्रूपस मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान का मैच हो चुका है। कोलंबो में खेला गया ये मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। एक ही पारी का आनंद दर्शकों को देखने को मिला था। Dainik Haryana News: Asia Cup 2023 Match (नई दिल्ली): भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के विघन से मैच नहीं हो पाया था। एक बार फिर से आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है। दोनों ही टीमों में हुई है दिग्गजों की वापसी। एशिया कप 2023 की सबसे बड़ी जंग, यां यूं कह लें की क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग और वो है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला। इस मुकाबले का इंतजार सभी को रहता है। भारतीय समय अनुसार मुकाबला ठीक शाम 3 ब्जे शुरू होगा। पाकिस्तान की धार दार गेंदबाजी और भारत की बल्लेबाजी का फिर से टेस्ट लेने का समय आज आ चुका है। Read Also: Today Weather Update: हरियाणा में अगले 5 घंटे में फिर से लौटेगी बारिश, 7 जिलों में येलो अलर्ट पहले मैच में भारत का टाप आर्डर कुछ खास नहीं कर पाया था, लेकिन मीडल आर्डर ने कमाल करके दिखाया था। एक बार फिर से वही जंग शुरू होगी। दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।

भारत प्लेइंग 11

रोहित शर्मा कप्तान, Rohit Sharma captain विराट कोहली, Virat Kohli शुभमन गिल,Shubhman Gill श्रेयस अय्यर,Shreyas Iyer ईशान किशन,Ishaan Kishan हार्दिक पांड्या,Hardik Pandya मोहम्मद सिराज, Mohammad Siraj रवींद्र जडेजा,Ravindra Jadeja जसप्रित बुमराह,Jasprit Bumrah कुलदीप यादव,Kuldeep Yadav शार्दुला ठाकुर,Shardula Thakur इस मैच में के एल राहुल आपको वापसी करते नजर आ सकते हैं। Read Also: India’s Most Educated Village:जाने कौन सा है भारत का सबसे पढ़ा लिखा गांव

पाकिस्तान प्लेइंग 11

बाबर आजम कप्तान मोहब्बत रिजवान इमाम उल हक फकर जमान इफ्तिखार अहमद शादाब खान शाहीन शाह अफरीदी नशीम शाह हैरिस राफ सलमान आगा मोहम्मद नवाज की जगह इस मैच में फहीम अशरफ आपको खेलते नजर आ सकते हैं। आज शाम 3 बजे मैच की शुरूआत हो जाएगी।