India vs Pakistan Live: आज खेला जाएगा एशिया कप का सुपर मुकाबला, दोनों ही टीमों में हुई है दिग्गजों की वापसी
Sep 10, 2023, 10:50 IST
Ind vs Pak: आज भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने -सामने आने वाले हैं। एशिया कप 2023 के ग्रूपस मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान का मैच हो चुका है। कोलंबो में खेला गया ये मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। एक ही पारी का आनंद दर्शकों को देखने को मिला था। Dainik Haryana News: Asia Cup 2023 Match (नई दिल्ली): भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के विघन से मैच नहीं हो पाया था। एक बार फिर से आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है। दोनों ही टीमों में हुई है दिग्गजों की वापसी। एशिया कप 2023 की सबसे बड़ी जंग, यां यूं कह लें की क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग और वो है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला। इस मुकाबले का इंतजार सभी को रहता है। भारतीय समय अनुसार मुकाबला ठीक शाम 3 ब्जे शुरू होगा। पाकिस्तान की धार दार गेंदबाजी और भारत की बल्लेबाजी का फिर से टेस्ट लेने का समय आज आ चुका है। Read Also: Today Weather Update: हरियाणा में अगले 5 घंटे में फिर से लौटेगी बारिश, 7 जिलों में येलो अलर्ट पहले मैच में भारत का टाप आर्डर कुछ खास नहीं कर पाया था, लेकिन मीडल आर्डर ने कमाल करके दिखाया था। एक बार फिर से वही जंग शुरू होगी। दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।