India vs Pakistan Live: एक बार फिर देखने को मिल भारत की गेंदबाजी का दबदबा
Oct 14, 2023, 17:38 IST
Ind vs Pak Live Match Today: आज का मैच बड़ा मैच है। भारत ने टास जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तान की ओपनर जोड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए उतरी और अच्छी शुरुआत पाकिस्तान को दी। Dainik Haryana News: Ind vs Pak World Cup 2023 Match(चंडीगढ़): पिछले मैच में बिना विकेट लिए रहे मोहम्मद सीराज ने टीम को अहमद सफिक के रूप में पहला विकेट दिलाया। इसके बाद इमाम उल हक को 36 पर हार्दिक पांड्या ने चलता किया। फिर पाकिस्तान (India vs Pakistan)की और से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली। इस जोड़ी को तोड़ा अपना दूसरा सपैल लेकर आए मोहम्मद सिराज ने, बाबर ने 50 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजो ने पाकिस्तान को वापसी करने का मौका नहीं दिया। Read Also: MBBS Exam : MBBS के लिए टॉप है ये मेडिकल कॉलेज पाकिस्तान की और से कोई भी बल्लेबाजी ज्यादा मैदान पर टिक नहीं पाया। अच्छा खेल रहे मोहम्मद रिजवान को जसप्रित बुमराह ने डंडे उखाड़ दिए। भारत की और से जसप्रित बुमराह ने 3 विकेट लिए और हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए। पाकिस्तान टीम पुरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ही सीमट गई। भारत को जीत के लिए 192 रनों की दरकार है। Read Also: Mercedes ने इस साल करी इतनी कारों की बिक्री, जानें पिछले साल से है कितनी ज्यादा? जल्दी ही मैदान पर रनों का पिछा करने के लिए क्रीज पर होगी भारत की ओपनर जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल। गिल डेंगू से लड़कर वापस आ रहे हैं।