Dainik Haryana News

India vs Pakistan Live: टाप आर्डर रहा पुरी तरह फैल, हार्दिक और किशन ने बचाई लाज

 
India vs Pakistan Live: टाप आर्डर रहा पुरी तरह फैल, हार्दिक और किशन ने बचाई लाज
Ind vs Pak First Innings Highlight: भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला शाम 3 बजे शुरू हुआ और टीम इंडिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला। बारिया की वजह से खेल में पड़ी दखल। 5 वें ओवर में मैच रूकने के बाद जैसे ही खेल शुरू हुआ, Dainik Haryana News: Asia Cup 2023: आते ही शहीन शाह अफरीदी ने अच्छा खेल रहे रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया। इसके बाद विराट कोहली ने एक अच्छा चौका लगाया और इसके बाद अफरीदी की एक गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट को लग गई। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी अच्छा खेल रहे थे, लेकिन फकर जमान के अच्छे कैच ने उनको 14 पर चलता किया। इसके बाद बुरी फाम से गुजर रहे शुभमन गिल भी चलते बने। Read Also: Make Instant Samosa At Home : घर बैठे बनाएं झटपट समोसा इसके बाद बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की नई जोड़ी, ईशान किशन और हार्दिक पांडया। दोनों ने संभली हुई शुरूआत करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया और धीरे धीरे टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद अच्छा खेल रहे ईशन किशन 38 वें ओवर में 203 के स्कोर पर आउट हो गए। किशन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। हार्दिक पांडया और ईशान किशन के बीच 166 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई। दोनों की पारी ने टीम इंडिया को संभाला और अच्छी न गती से टीम के स्कोर को आगे बढ़या। इसके बाद क्रिज पर आए रविंद्र जडेजा ने भी हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की शानदार पारी खेली। जसप्रित बुमराह ने भी 16 रनों की शानदार पारी खेली। Read Also:Haryana Toll Tax : हरियाणा में इन जगहों से हटाए जा रहे टोल प्लाजा, जान लें जगहों के नाम टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में 266 रन बनाए। पाकिस्तान की और से शाहीन शाह अफरीदी ने 5 विकेट चटकाए। पाकिस्तान की और से शानदार फील्डिंग और गेंदबाजी दोनों ही देखने को मिली। पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों की दरकार है।