Dainik Haryana News

India vs Pakistan Match Highlight: भारत ने 8 वीं बार विश्व कप में पाकिस्तान को धुल चटाई

 
India vs Pakistan Match Highlight: भारत ने 8 वीं बार विश्व कप में पाकिस्तान को धुल चटाई
Ind vs Pak World Cup 2023 Match: कल भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर सब की नजर थी। जहां एक समय लग रहा था की पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारत पर महंगी पड़ रही है तो वहीं से पासा पलटा और देखते ही देखते पुरी की पुरी पाकिस्तान टीम तीतर बीतर हो गई। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match(चंडीगढ़): पाकिस्तान की और से बाबर आजम के आऊट होते ही ऐसा खेल देखने को मिला की मानों आगे आने वाले बल्लेबाज गेंद खेलने से डर रहे हो और आउट होकर वापस जाने की जल्दी हो। पिछले मैच में 346 रन चेस करने वाली पाकिस्तान की टीम भारत के सामने फुस पटाखा हो गई। India vs Pakistan Match Highlight: भारत ने टास जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तान की ओपनर जोड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए उतरी और अच्छी शुरुआत पाकिस्तान को दी। इसके बाद पिछले मैच में बिना विकेट लिए रहे मोहम्मद सीराज ने टीम को अहमद सफिक के रूप में पहला विकेट दिलाया। इसके बाद इमाम उल हक को 36 पर हार्दिक पांड्या ने चलता किया। Read Also: Viral News : शिक्षक ने लोहे की रॉड से 80 बच्चों को पीटकर किया घायल फिर पाकिस्तान की और से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली। इस जोड़ी को तोड़ा अपना दूसरा सपैल लेकर आए मोहम्मद सिराज ने, बाबर ने 50 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजो ने पाकिस्तान को वापसी करने का मौका नहीं दिया। पाकिस्तान की और से कोई भी बल्लेबाजी ज्यादा मैदान पर टिक नहीं पाया। अच्छा खेल रहे मोहम्मद रिजवान को जसप्रित बुमराह ने डंडे उखाड़ दिए। भारत की और से जसप्रित बुमराह ने 3 विकेट लिए और हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए। पाकिस्तान टीम पुरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ही सीमट गई। 192 रनों का पिछा करने उतरी टीम इंडिया के 2 दिग्गज ओपनर एक युवा और दुसरा हिट मैन। शुभमन गिल बीमारी के बाद से खेलने आए थे, कुछ अच्छे शाट जरूर लगाए, लेकिन शाहिन शाह अफरीदी की गेंद पर 16 रन बनाकर शादाब खान को कैच दे बैठे। एक और रोहित शर्मा ने ऐसी पारी खेली के सब को धो दिया। रोहित शर्मा ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। Read Also: First Rapid Rail : देश में इस दिन दौड़ेगी पहली रैपिड रेल, PM Modi करेंगे उद्घाटन विराट कोहली(Virat Kohli) भी 16 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद आए श्रेयस अय्यर ने लंबे छक्के लगाए और के एल राहुल के साथ मिलकर दोनों ने भारत को 30 ओवर में ही जीत दिला दी। अय्यर ने नाबाद 53* रन बनाए और के एल राहुल भी नाबाद रहे। भारत ने 7 विकेट और 20 ओवर के रहते इस मैच को जीत लिया।