Dainik Haryana News

India vs Sri Lanka Live: भारत खेलने जा रहा लगातार 24 घंटे में दूसरा मैच, श्रीलंका के खिलाफ एक और दिग्गज की वापसी

 
India vs Sri Lanka Live: भारत खेलने जा रहा लगातार 24 घंटे में दूसरा मैच, श्रीलंका के खिलाफ एक और दिग्गज की वापसी
Asia Cup 2023 Live: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला लगातार 2 दिन तक चला। एक बार फिर से आज 3 बजे भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले की शुरुआत होकी। भारत की और से टीम में एक आध खिलाड़ी को रेसट जरूर दिया जा सकता है। Dainik Haryana News: Asia Cup Match Today(नई दिल्ली): आज भारतीय समय अनुसार शाम 2 बजे भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का सुपर 4 का मुकाबला खेला जाएगा । कल भारत ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 228 रनों से जीता। एक और श्रीलंका की टीम है जो लगातार 13 मैच जीत अपने विजयरथ को आगे बढ़ाने में लगी है । दोनों ही टीमों में जो भी आज का मुकाबला जीतेगा लगभग फाइनल तक पहुंच ही जाएगा। Read Also: India and Bhutan : भारत और भूटान के बीच इन रूटों पर दौड़ने जा रही ट्रेन अगर श्रीलंका इस मैच को हार जाता है तो फिर होगी कांटे की टक्कर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच। जो हारेगा बाहर जाएगा। पाकिस्तान के लिए अब सफर मुश्किल होने वाला है। अगर भारत आज का हारता है तो बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने से ही फाइनल में चला जाएगा। पाकिस्तान कल का मुकाबला हार रंन रेट में काफी नीचे चली गई है। भारत आज खेले जाने वाले मुकाबले को जीतता है तो श्रीलंका का विजय रथ ठहर जाएगा और अगला मुकाबला अपने होम ग्राउंड में पाकिस्तान से खेलेगा। भारत 12 से 13 घंटे के अंदर दूसरा मैच खेल रहा है, Read Also: Crime News : सड़क पर चलती महिला से चोर ने छीनी चेन, दिन में दिया वारदात को अंजाम इसलिए भारत की और से किसी गेंदबाज को आज रेस्ट दिया जा सकता है और उनकी जगह मोहम्मद शमी नजर आ सकते हैं। एक आध बल्लेबाज को भी टेस्ट किया जा सकता है।