International Karate Championship : इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में मोनिका स्वानी ने मारी बाजी, गोल्ड किया अपने नाम
Feb 17, 2023, 18:18 IST
Dainik Haryana News : International Karate Championship 2023 : हाल ही में मुंबई के मुलुंड शहर में 28 वीं यूरोप इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में लौहारू की मोनिका ने बाजी मार ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रतियोगिता में 1800 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। और आठ देशों से खिलाड़ी आए थे। 55 किलो भार वर्ग में मोनिका ने गोल्ड को अपने नाम कर लिया है, उनकी इस कामयाबी पर शहर के लोगों ने उनका स्वागत किया है Read Also: Pashu Kisan Credit Card : किसानों की हुई मोज, सरकार दे रही 60 हजार रूपये, जानें कैसे और घर वाले काफी खुश हैं। मोनिका ने अपने माता और पिता का नाम रोशन कर दिया है। जिसके बाद उनको बेहद खुशी है। Read Also: Maha Shiv Ratri:महादेव करेंगे हर मनोकामना पूरी, बस शिवरात्रि को करें ये काम मोनिका से भविष्य में उम्मीद लगाकर ब्राहम्ण सभा के प्रधान रामकिशन टिकेवाला, जगदीश जायलवाल सैन शहीद भगतसिंह कल्याण समिति, भाजपा के नेता कमलेश आदि ने इस समारोह में हिस्सा लिया है।