IPL 2024 All Match Date And Timing: जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है ये दुनिया की सबसे चहेती लीग बन चुकी है। आईपीएल में सभी देशों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलता है। पाकिस्तान को छोड़ सभी छोटे बड़े देशों के खिलाड़ी आईपीएल में शिरकत करते नजर आते हैं। आईपीएल ने बहुत से युवाओं के टेलेंट को निखारा है। चाहे देशी हो यां विदेशी सभी को आईपीएल से उभरते सितारे मिले हैं। इसका उदाहरण आपके सामने है पुरी की पुरी टीम इंडिया।
Dainik Haryana News: IPL History(ब्यूरो): आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे मिचल स्टार्क उसके बाद पैट कमिंश दोनों ही आस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं। एक नजर आईपीएल के इतिहास पर डाल लेते हैं।
अब तक आईपीएल इतिहास में शतक जमाने वाली टीमें
1. RCB आरसीबी अभी तक कोई भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। एक बढ़कर एक खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं और अब भी है। विराट कोहली तो शुरूआत से ही इस टीम के साथ है। आरसीबी सभी की पसंदीदा टीम रही है। आईपीएल का खिताब भले ही ना जीत पाई हो, लेकिन 17 शतक लगाकर पहले नंबर पर बनी है।
2. पंजाब आईपीएल में पंजाब का हाल भी कुछ आरसीबी जैसा ही है। अब तक पंजाब भी कोई आईपीएल ट्राफी नहीं जीत पाई है, लेकिन 14 शतकों के साथ पंजाब दुसरे नंबर पर बनी है।
Read Also: Namrata Malla Dance : नम्रता मल्ला ने किया स्टेज तोड़ डांस, देख फैंस हुए बेकाबू 3. RR राजस्थान ने आईपीएल की शुरुआत पहले खिलताब को अपने नाम करके की थी। संजू सैमसन की कप्तानी में पिछले बार राजस्थान ने जबरदस्त खेल दिखाया था। 14 शतक के साथ राजस्थान तीसरे नंबर पर बनी है।
4. DC दिल्ली टीम आईपीएल की शुरुआत से ही जबरदस्त टीम रही है, लेकिन भाग्य का सहारा नहीं मिला। दिल्ली कैपीटल 10 शतक लगाकर चौथे नंबर पर बरकरार है।
Read Also: Sofia Ansari New Photo : सोफिया अंसारी की फोटो ने मचाया गदर,लूट ली महफिल 5. CSK चेन्नई को आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे सफल टीम माना जाती है। पिछले बार की आईपीएल विजेता चेन्नई के नाम 9 शतक हैं। चेन्नई 5 बार आईपीएल ट्राफी उठा चुकी है।
6. MI मुबंई इंडियंस भी 5 बार आईपीएल ट्राफी जीत चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुबंई ने ये कारनामा कर दिखाया। आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के फैसले से सभी हैरान हैं। 6 शतक के साथ मुबंई छठे नंबर पर बनी हुई है।