IPL Latest Update: IPL दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग। जिसका हर एक देश का खिलाड़ी हिस्सा रहता है। सिवाय पाकिस्तान के। साल 2023 में भी TATA IPL की शुरुआत हो चुकी हैं। जिसके 21 मैच खेले जा चुके हैं। सभी टीमें अच्छे फार्म में नजर आ रही हैं। सभी टीमें एक दुसरे पर भारी पड़ रही हैं।
Dainik Haryana News: # Tata IPL 2023: IPL की शुरुआत से लेकर अब तक बहुत से इतिहास रचे गए। आज हम आपके लिए उनही में से कुछ की जानकारी आपके साथ सांझी करने जा रहे हैं। बने रहे हमारे साथ।
IPL के इतिहास में किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा बार प्लेयर आफ दा मैच का अवार्ड जीता है।(Which players have won the Player of the Match award the most times in the history of IPL?)
8. भारत और RCB के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली( Virat Kohli) 15 बार ये खिताब जीतकर हमारी लिस्ट में आठवें नंबर पर बने हुए हैं। 7. IPL इतिहास में कई टीमों का हिस्सा रह चुके आस्ट्रेलिया के जबरदस्त आलराउंडर शेन वाटसन 16 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुके हैं। 6. KKR का हिस्सा रहे पठान भाईयों में से यूसुफ पठान अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण 16 बार इसे पाने में सफल रहे। 5. CSK के लिए 200 से भी अधिक मैचों में कप्तान कर चुके महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में 17 बार इसे पाने मे सफल रहे। 4. IPL में कई टीमों का हिस्सा रह चुके। TATA IPL 2023 मे DC के कप्तान डेविड वार्नर ने 18 इस खिताब को जीता है।
Read Also: Jio का नया दमाकेदार रिचार्ज प्लान लॉन्च! 84 दिनों तक मिलेगा इतना सब 3. लंबे समय से MI का हिस्सा चल रहे कप्तान रोहित शर्मा 19 बार जीत चुके हैं। 2. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल 22 बार इस खिताब को जीत हमारी लिस्ट में दुसरे नंबर पर है। 1. हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर है वो दिग्गज खिलाड़ी जो गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ता था, मिस्टर 360° एबी डिविलियरस अपने शानदार खेल से 25 बार इस खिताब के हकदार रहे हैं।
Tata IPL 2023 मे अब तक सबसे ज्यादा डाट बाल फेंकने वाले गेंदबाज(Tata IPL 2023 bowlers who have bowled the most stoppers so far)
Read Also: Nita Ambani : 19 हजार लड़कियों ने नीता अंबानी के साथ स्टेडियम में मनाया, मुंबई इंडियन की जीत का जश्न 6. LSG के स्पिन गेंदबाज रवि विश्नोई 5 मैचों मे 43 डाट बाल फेंक छटे नंबर पर बने हुए हैं। 5. PBKS के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 5 मैचों मै 45 बाल डाट फैंक चुके हैं। 4. GT के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ 4 मैचों में 46 खाली गेंदें फेंक चुके हैं। 3. GT तथा भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 4 मैच मे 47 डाट बाल फेंक चुके हैं। 2. LSG के तेज गेंदबाज मार्क वुड 4 मैचों में 48 डाट बाल फेंक हमारी लिस्ट में दुसरे नंबर पर हैं। 1. इंडिया तथा RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 4 मैचों में 59 खाली बाल डालकर पहले नंबर पर बने हुए हैं।